फतेहाबाद न्यूज़

Fatehabad News: अब PPP में कर सकेंगे नाम अपडेट, ऑप्शन पर मर्ज हुआ नया विकल्प

फतेहाबाद, Fatehabad News :- परिवार पहचान पत्र हमारे राज्य में एक अहम दस्तावेज है. इसी की सहायता से लोगों को कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलता है. परिवार पहचान पत्र में अब नव विवाहित पत्नी का नाम पति के साथ जुड़ सकेगा. पहले महिला का नाम पति के साथ जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था, अब Portal पर इसकी अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ppp

PPP में आया नया ऑप्शन 

परिवार पहचान पत्र पोर्टल में मर्ज का नया Option दिया गया है, जिसके तहत पत्नी का नाम उसके पति के साथ जुड़ेगा. PPP में पहले पत्नी का नाम पति के साथ नहीं जुड़ पा रहा था. कई मामलों में तो महिलाओं के नाम के आगे उनके पिता का नाम आ रहा है. इसकी मुख्य वजह यह थी कि अगर पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ना है तो परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पति व पत्नी का मैरिज सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.

मैरिज सर्टिफिकेट की अनिवार्यता हुई खत्म

जिले में कई नवविवाहिताएं ऐसी हैं, जिनका नाम अपने पति के साथ नहीं जुड़ पा रहा था. ऐसे में उनको मैरिज सर्टिफिकेट व अन्य कागजात तैयार करवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है. परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर मर्ज के नाम से नया Option आ गया है. जिसके तहत मैरिज सर्टिफिकेट की अनिवार्यता खत्म करते हुए इस विकल्प के आधार पर पत्नी का नाम पति के साथ जुड़ जाएगा.

ढाई हजार नवविवाहिताओं को होगा लाभ 

इससे जिले के लगभग ढाई हजार नवविवाहिताओं को लाभ होगा. CSE Center की DM शिल्पा का कहना है कि पीपीपी में लगातार बदलाव आते रहते हैं. इन  बदलावों से लोगों को अब परिवार पहचान पत्र में काफी सुविधा भी दी जा रही है. सीएससी सेंटर संचालक राजकुमार ने कहा कि पहले नई आई दुल्हन का नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट (Marriege Certificate) अनिवार्य था, लेकिन अब इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है. अब पोर्टल पर एक नया Option आया है जिसके तहत पत्नी का नाम पति के साथ जुड़ जाएगा और मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button