Solar AC: घर की छत पर लगवा ले सिर्फ इतने सोलर पैनल, पूरा दिन फ्री में चलेगा AC
टेक डेस्क, Solar AC :- जैसा की आपको पता है कि चिल- चिलाती गर्मियों की शुरुआत हो गई है और दिन- प्रतिदिन तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. अगर आप भी इन दिनों में नया AC लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में जानकारी देने वाले है,जिसके लिए आपको एक ही बार निवेश करना होगा. साथ ही बार-बार बिजली बिल देने की भी आवश्यकता नहीं है.
आप भी लगवाएं नया सोलर AC
अधिकतर लोग गर्मियों से बचने के लिए अपने घरों में कूलर और एयर कंडीशनर लगवा लेते हैं. AC लगवाने के बाद घर का बिजली बिल अचानक से बढ़ जाता है. अगर आप सोलर पैनल के उपयोग से चलने वाला AC लगवा ले, तो इससे न केवल आपका बिजली का बिल बचेगा बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी एक सजग कदम होगा. आज के मौजूदा समय में कई लोग ऊर्जा की बचत के लिए और बिजली के बिल को कम करने की वजह से अपने घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवा रही है. अब सवाल उठता है कि क्या हम इसके जरिए AC भी चला सकते हैं, तो जी हां. मार्केट में ऐसे कई कंपनियों के AC मौजूद है जो सोलर पैनल पर चलते हैं.
होगी एक इन्वेटर की आवश्यकता
सोलर बैटरी से AC चलाना ऑफ ग्रिड सिस्टम का हिस्सा है, जहां पर सोलर पैनल से चार्ज होने वाली बैटरी की हेल्प से आप रात में AC चला पाएंगे. जब बैटरी चार्ज नहीं हो पाएगी, तब आप AC का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दूसरी और ऑन ग्रेड सिस्टम में सोलर पैनल सीधे AC से जुड़ा हुआ होता है और इसके लिए आपको एक इनवर्टर की भी आवश्यकता होती है, जो डीसी ऊर्जा को AC में चेंज कर देता है.