Gurugram News: वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को बड़ा तोहफा, हरियाणा रोडवेज ने शुरू की स्पेशल बस सेवा
गुरुग्राम, Gurugram News :- 9 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे गुरुग्राम डिपो की तरफ से यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. अब गुरुग्राम डिपो की तरफ से इसी दिशा में स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है, रोडवेज की ओर से पहले से ही एक बस जम्मू कटरा तक चलाई जा रही थी. यात्रियों की सहूलियत के लिए रोडवेज ने 9 दिन तक अलग-अलग एक अन्य बस चलाने का फैसला लिया है.
रोडवेज ने दिया वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को बड़ा तोहफा
जानकारी देते हुए बताया गया कि यह बस गुरुग्राम से दिल्ली, पानीपत, करनाल, पिपली, अंबाला से लुधियाना होते हुए बस कटरा जाएगी. बस का समय दोपहर 12:00 बजे का होगा, जो अगली सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचा देगी. वही वापसी का समय दोपहर 1:30 बजे का है, जो अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचा देगी. अगर आप भी नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं तो आप इस खबर को सुनकर काफी खुश होने वाले हैं.
कल जारी होगा टाइम- टेबल
रोडवेज इस बस के टाइम टेबल के बीच एक अन्य नई बस चलाने को लेकर भी विचार विमर्श कर रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बस सेवा नवरात्रि तक ही रहेगी. कल तक रोडवेज बस का टाइम टेबल और रूट प्लान भी शेयर कर दिया जाएगा. गुरुग्राम डिपो के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यात्रियों के रुझान और संख्या को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है.