LPG Gas KYC: अब LPG गैस कनेक्शन वालो को करवानी होगी KYC, नहीं बंद हो जाएगी सब्सिडी
नई दिल्ली, LPG Gas KYC :- रसोई गैस की आपूर्ति में कोई बाधा न आए इसके लिए आपको अपने गैस कनेक्शन के लिए ई- केवाईसी जल्द करानी होगी. पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से ग्राहकों के रसोई गैस चालू रखने को लेकर ई-केवाइसी कराने को निर्देश जारी किए गए है. पहले चरण में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का ई- केवाईसी पूरा हो गया है.
ई केवाईसी नहीं करने पर हो सकता है कनेक्शन ब्लॉक
अब सामान्य ग्राहकों का ई- केवाईसी (E Kyc) कराने की प्रक्रिया जारी है. केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अलावा कनेक्शन ब्लॉक भी हो सकता है. केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार उज्ज्वला योजना के ग्राहकों की पहले ई-केवाईसी कराने की Process हुई. इससे उनके रसोई गैस की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आएगी व इसकी Subsidy की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है.
ग्राहक एजेंसी से करवा सकते हैं ई केवाईसी
घरेलू गैस वितरक अभिजीत कश्यप ने जानकारी दी कि राजधानी के ग्राहकों के लिए जल्द ही ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया होनी है. पेट्रोलियम कंपनी के निर्देश के अनुसार Agency से ही ग्राहक आसानी से अपना ई- केवाईसी करवा सकते है.