Haryana News: जल्द हरियाणा के इन 10 जिलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, पहले रिचार्ज करने पर ही आएगी बिजली
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अब विभाग की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. जैसा की आपको पता है कि प्रदेश के कुछ जिलों में काफी समय पहले से ही स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. अब बिजली निगम की तरफ से स्मार्ट मीटर स्कीम को गति प्रदान की गई है, इस पहल के तहत प्रदेश के 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि सिरसा, फतेहाबाद और जींद सर्कल के लिए 681 करोड रुपए के टेंडर भी लगाई गई है.
इन जिलों मे जल्द लगेंगे स्मार्टमीटर
स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य मार्च के बाद से ही शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही थी, पूरे प्रदेश में इसके विस्तार के लिए विभाग की तरफ से खास प्लान तैयार किया गया है. इसके लागू होने से हरियाणा बिजली वितरण में एक नए युग की शुरुआत होगी, जिसे ऊर्जा संरक्षण और डिजिटलीकरण की और एक मजबूत कदम माना जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन के जरिए ही इसकी निगरानी रख पाएंगे. उपभोक्ता अपने बिजली के उपयोग को भी अपने बजट के अनुसार कंट्रोल कर पाएंगे, बता दे कि स्मार्ट मीटर से बिजली लोड का सही आकलन भी संभव हो पाएगा और ज्यादा चलने या अधिक बिल आने की समस्या से भी अब ग्राहकों को छुटकारा मिल जाएगा.
बिजली chori
इस प्रक्रिया के तहत हिसार और भिवानी जिले के लिए 548 करोड़ सिरसा, फतेहाबाद और जींद के लिए 681 करोड़, पलवल नारनौल और रेवाड़ी के लिए 579 करोड़ तथा गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए 546 करोड रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं. स्मार्टमीटर के लागू होने से उपभोक्ता स्वयं अपनी बिजली के उपयोग को कंट्रोल कर पाएगा, जबकि विभाग को बिल संग्रहण और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने में भी सफलता मिलने वाली है.