Faridabad News: फरीदाबाद के केवल 6 साल के लाल ने किया कमाल, 1 साल मे जीते 20 मेडल
फरीदाबाद, Faridabad News:- हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शतरंज एसोसिएशन की तरफ से तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. बता दे कि इस प्रतियोगिता में प्रणित रस्तोगी ने अंडर 7 श्रेणी में फर्स्ट पोजीशन और अंडर -9 श्रेणी में थर्ड पोजिशन हासिल की. प्रणीत रस्तोगी की उम्र केवल 6 साल ही है. इन्होंने पिछले 1 साल में 20 से ज्यादा ट्रॉफी जीतकर ना केवल अपने जिले का, बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. प्रणीत फरीदाबाद के शिव नारद स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है.
एक के बाद एक मेडल ला रहा है प्रणित
20 जनवरी को सहज इंटर स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद में आयोजित फर्स्ट नाइट बल्ब कप ऑल इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 7 वर्ग में इन्होंने पुरस्कार हासिल किया था और शतरंज में अपना कौशल दिखाया था. उनकी रणनीतिक चाले और सामरिक समझ ने उन्हें एक योग्य ट्रॉफी और ₹3000 का नगद पुरस्कार भी जितवाया था. उसके बाद इन्होंने 18 फरवरी को मिलेनियम स्कूल सेक्टर 41 नोएडा में आयोजित 14 एमसीए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में भी अंडर 14 वर्ग में दूसरा मेडल हासिल किया.
जिले के साथ प्रदेश का भी नाम किया रोशन
प्रणित की सफलता उनके साथियों के लिए बड़ी प्रेरणा है और शतरंज के खेल के प्रति उनकी मेहनत और समर्पण को भी दर्शाता है. प्रणीत के पिता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी कंपनी में चेस प्रतियोगिता में भाग लिया था, तब उनके बेटे ने भी शतरंज में अपनी रुचि जाहिर की थी. उसके बाद से ही इन्होंने अपने बेटे को कोचिंग कराई और अब वह एक के बाद एक ट्रॉफी अपने घर ला रहा है.