Delhi To Jaipur: अब महज 33 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से जयपुर का सफर, जाने क्या है सरकार का नया प्रोजेक्ट
नई दिल्ली, Delhi To Jaipur :- जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब जयपुर से दिल्ली जाने में आपका काम वक्त लगने वाला है. इसके लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि नया एक्सप्रेसवे बन रहा है. इस से 33 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. नया Expressway 10 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. जयपुर से बांदीकुई होते हुए दिल्ली तक की दूरी अब 33 किमी कम हो जाएगी.
10 महीने में पूरा हो जाएगा काम
बगराना से बांदीकुई के श्यामसिंहपुरा तक बन रहे नए एक्सप्रेस-वे से दिल्ली के 1 घंटे की बचत होगी. नैला रोड और आगरा रोड के बीच इस एक्सप्रेसवे पर डामरीकरण का काम शुरू हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 10 महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. पेट्रोल Pump बगराना के पास निर्माणाधीन 4 लेन एक्सप्रेस-वे को खाली कराने का काम शुरू हो चुका है. आगरा रोड से जुड़ने के लिए केवल 200 मीटर सड़क बननी रहती है.
एक्सप्रेस वे के बनने से कम होगी 33 किलोमीटर दूरी
वर्तमान में जयपुर से बांदीकुई होते हुए दिल्ली जाने के लिए बस्सी, दौसा होते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई पर चढ़ना होता है. अभी बगराना से श्यामसिंहपुरा होते हुए बांदीकुई तक 100 किमी की यात्रा करनी होती है, मगर इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दूरी 33 किमी कम हो जाएगी. बगराना से बांदीकुई श्यामसिंहपुरा तक केवल 67 किमी का सफर तय करना होगा.
करीब 7 मीटर रखी जा रही है नई एक्सप्रेसवे की ऊंचाई
एक्सप्रेस-वे की महज 7 किमी सड़क बनना शेष है. नए एक्सप्रेसवे की ऊंचाई करीब 7 मीटर रखी जा रही है. ताकि कोई जानवर अचानक एक्सप्रेस वे पर न आ सके. इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है.फिलहाल बगराना से दिल्ली पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं. यहां से लोग बगराना से बांदीकुई 30 मिनट में जा सकते हैं और बगराना से दिल्ली 3 घंटे में जाया जा सकता हैं.
Yar esi bakwas baten mat likha Karo. Delhi se Jaipur only 33 min. Me, or wo bhi byroad.