Haryana News: अब फरीदाबाद का ये पार्क होगा जगमग, सौंदर्यकरण पर खर्च होंगे तीन करोड
फरीदाबाद, Haryana News :– डबुआ कॉलोनी में स्थित लेजर वैली पार्क के सौंदर्यकरण का काम फरीदाबाद प्राधिकरण की तरफ से शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पर तकरीबन 3 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी. इस पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर वर्क आर्डर आचार संहिता लागू होने से पहले ही जारी कर दिया गया था. अब इस योजना के जरिए पार्क में लगे हुए जितने भी फुवारे हैं, उनको सही किया जाएगा और पार्क के अंदर बने ट्रैक को भी सही किया जाएगा.
फरीदाबाद के इस पार्क पर खर्च होंगे 3 करोड रुपए
सुबह और शाम के समय इस पार्क में कई लोग सैर के लिए भी आते है. पिछले काफी समय से ही इस पार्क की हालत काफी जर्जर थी, ट्रैक की कई टाइलें बीच में से टूटी हुई है. इसके अलावा, फुवारा भी खराब हो चुका है जिस वजह से वह बंद था. निगम की तरफ से इसका रखरखाव अच्छे से नहीं किया गया, इसका जिम्मा फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण को सौंप दिया गया था.
सभी टूटी हुई चीजों की करवाई जाएगी मरम्मत
अब फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से पार्क को सही करने की दिशा में एक योजना को शुरू किया गया है. इसकी स्थिति पहले से बेहतर करने के लिए 3 करोड रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है. फिलहाल इस पार्क पर कार्य शुरू कर दिया गया है, बता दे कि फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र भडाना ने जानकारी देते हुए बताया की फवारों के साथ अन्य कई चीजों को भी इस पार्क में सही करवाया जाएगा.