Kaithal News: कैथल में यहाँ बना है माता का चमत्कारिक मंदिर, एक बार माथा रखने से होती है मुराद पूरी
कैथल, Kaithal News:- जैसा की आपको पता है कि चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. सूर्यकुंड डायरी में स्थित काली माता के मंदिर में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेले का आयोजन किया गया था. अब इस मेले का समापन हो गया है. इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी. करीब 50000 श्रद्धालुओ ने काली माता के मंदिर में माथा टेकर अपनी मनोकामनाएं मांगी. मेले की वजह से ही चीका रोड से लेकर माता गेट, माता गेट से हिंद सिनेमा तक दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी.
नवरात्रि के उपलक्ष में कैथल में लगा 2 दिवसीय मेला
मंदिर कमेटी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दो दिवसीय मेलें में तकरीबन 40 जगहो पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था. इसके लिए अलग-अलग सेवादारों की भी ड्यूटी लगाई गई थी, मेला रविवार रात को शुरू हुआ था जो मंगलवार यानी कि कल तक जारी रहा. इस मेले में महिलाएं व पुरुष कर्मचारी भी ड्यूटी अलर्ट पर नजर आए. मेले के बाद प्रसाद व खिलौनों की दुकान पर भी आपको बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी. डेरा के महंत रमनपुरी ने बताया कि मंदिर का यह ऐतिहासिक स्थान कुरुक्षेत्र की 48 कोस की परिधि का तीर्थ है.
दूर- दूर से लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में पांडव पुत्र युधिष्ठिर ने कैथल में ही नवग्रह कुंडो की स्थापना की थी. शीतला व काली माता मंदिर इस डेरे में स्थित है. चैत्र नवरात्रि के मौके पर यहां पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. 2 दिनों तक चलने वाले इस मेले में न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे.