Gurugram News: हरियाणा में नहर में नहाने पर रोक, नहरों के आसपास क्षेत्र में धारा 144 लागू
बादशाहपुर :- गर्मियों में नहरों में नहाने से कई तरह के हादसे हो जाते हैं. अबकी बार यहां पर कोई भी हादसा ना हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. शहर में जलापूर्ति के लिए सोनीपत के ककरोई से आने वाली दोनों नहरों के आसपास गर्मी के दो महीनों में धारा 144 लगेंगी. नहर के आसपास के ग्रामीण और ग्राम पंचायत भी हादसों को रोकने के लिए सहयोग करेगी.
गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस को लिखा पत्र
सिंचाई विभाग ने पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस को पत्र भेजा है. इसके साथ ही जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. जलापूर्ति के लिए दो नहर गुड़गांव वाटर सप्लाई और एनसीआर चैनल के जरिये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी आता है. एनसीआर चैनल जिले में चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक केवल पांच किलोमीटर दूर है. इसमें कालियावास, बुढ़ेडा और चंदू गांव की सीमा लगती है. इस नहर की गहराई 12 से 15 फीट तक है.
बनी रहती है हादसों की आशंका
गहराई होने की वजह से हादसों की आशंका भी ज्यादा रहती है. इसमें नहाने वालों की संख्या भी ज्यादा नहीं रहती है. गुड़गांव वाटर सप्लाई की जिले की सीमा में लगभग 10 किलोमीटर लंबाई है. इस नहर की गहराई पांच से छह फीट तक है. इसमें गर्मी के मौसम में नहाने वालों की कई स्थानों पर काफी संख्या होती है. नहाने वालों के डूबने की घटनाएं भी आमतौर पर इस नहर में होती है.
महीने में औसत 2 शव किए जाते हैं बरामद
सोनीपत के ककरोई से निकलने वाली इस नहर की लंबाई लगभग 70 किलोमीटर है. महीने में औसत दो शव इस नहर से बसई टेल एंड पर बरामद किए जाते है. बसई के पास इस नहर में जाल लगाया गया है. हादसा होने पर पीछे से बहकर आने वाले शव इस जाल में अटक जाते हैं.