PM MUDRA Yojana: इस प्रकार बिना गारंटी के ले सकेंगे 10 लाख तक लोन, ये है मोदी सरकार की नई तगड़ी स्कीम
नई दिल्ली, PM MUDRA Yojana :- यदि आप अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास Budget नहीं है तो परेशान न हो. अगर आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपकी मदद कर रही है. आपको बता दें कि सरकार की तरफ से छोटे उद्यमियों के लिए एक नई Scheme शुरू की गई है. इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में की गई थी. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है.
बिना Bank Guarantee के ले सकते है लॉन
इस योजना के तहत आपको बिना किसी बैंक गारंटी के 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है. इसकी मदद से आप अपने उद्यम या बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है. युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए यह योजना चल रही है. यह योजना बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC), माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट्स (MFI) और अन्य वित्तीय संस्थाओं के द्वारा संचालित की जा रही है.
ब्याज दरें होती है कम
इस योजना के तहत ब्याज दरें भी काफी कम होती है जिससे आपको लोन चुकाने में परेशानी नहीं होती. इस योजना को खासतौर पर छोटे व्यवसायों की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस योजना के तहत शिशु, किशोर व तरुण तीन तरह के लोन मिलते हैं. शिशु केटेगरी में 50,000 रुपए तक का लॉन, किशोर में 50,001 से 5,00,000 रुपए तक तथा तरुण में 5,00,001 से 10,00,000 रुपये तक का लॉन मिलता है.
होने चाहिए यह दस्तावेज
मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक के पास KYC दस्तावेज़ जैसे- पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होना अनिवार्य है. यदि वह किसी Special Category से संबंधित है तो उसके पास संबंधित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए. है इसके अलावा व्यावसायिक पते का प्रमाण, व्यावसायिक स्थापना प्रमाणपत्र (लागू उपायोगी उद्यमों के लिए), पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
इस प्रकार करें Apply
- लॉन लेने के लिए PMMY-अधिकृत वित्तीय संस्थान या एनबीएफसी पर जाएं.
- एक शानदार डॉक्यूमेंटेड बिजनेस प्लान के साथ सुनिश्चित करें.
- मुद्रा लोन आवेदन को सही से भरें तथा सभी जरूरी जानकारी भरें.
- आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेज़ों और पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ के साथ जमा कर दे.
- Verification के बाद आपका लोन पास होगा और राशि बैंक खाते में ट्रांसफर होगी.
Online Mode से भेजें आवेदन
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फॉर्म में अपना नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर और KYC डिटेल भरें.
- मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार करें और इन्हें आवेदन के साथ जमा कर दे.
- दस्तावेजों के सत्यापन के बाद लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.