Gurugram News: जल्द गुरुग्राम और रेवाड़ी वासियों को मिलेगी इस बड़े हाईवे की सौगात, 15 Km कम होगा सफर
गुरुग्राम, Gurugram News :- अगर आप भी हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि जैसे ही नया हाईवे शुरू होता है, वैसे ही रेवाड़ी और गुरुग्राम के बीच 15 किलोमीटर तक की दूरी कम हो जाएगी. हरियाणा में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर जोरो- शौरो से प्रचार का कार्य चल रहा है. चुनाव के बाद वाहन चालकों को रेवाड़ी और नारनौल जाने के लिए नए हाईवे की बड़ी सौगात मिलने वाली है. NHAI की तरफ से इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है.
कब गुरुग्राम वासियों को मिलेगी इस बड़े हाईवे की सौगात
गुरुग्राम के वजीरपुर से रेवाड़ी तक के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है. हीरो होंडा चौक से वजीरपुर तक के हिस्से के लिए वाहन चालकों को साल 2025 के जनवरी महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. अब गुरुग्राम- रेवाड़ी वाया पटौदी हाईवे के बनने से गुरुग्राम के आसपास जितने भी शहर स्थित है, उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है. इस हाईवे का 80% कार्य पूरा हो चुका है, शेष बचे हुए 20% कार्य को पूरा करने के लिए भी सख्त दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं.
इस प्रकार पूरा होगा निर्माण कार्य
अक्टूबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो सकता है, इस प्रकार की भी खबरें सामने आ रही है. गुरुग्राम- पटौदी- रेवाड़ी हाईवे 352 डब्ल्यू का एक हिस्सा है, इसमें पटौदी में 7 किलोमीटर लंबा बाईपास भी शामिल है. वही 6 किलोमीटर हाईवे ग्रीन फील्ड होगा यानी की खेतों से होकर गुजरेगा जो इस पर सफर करने वाले लोगों को बेहतर अनुभव भी प्रदान करने वाला है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस हाईवे की कुल लंबाई 46.11 किलोमीटर है, इसमें 99 कन्वर्ट, 12 छोटे पुल छोटे, वाहनों व पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास वाहनों के 13 अंडरपास के अलावा दो फ्लावर व एक आरओबी भी शामिल है.