Haryana News: हरियाणा में राशन डिपो धारकों के लिए आई खुशखबरी, हरियाणा सरकार ने बदला अपना ये बड़ा फैसला
हिसार, Haryana News :- राज्य में राशन डिपो धारकों के लिए राहत भरी खबर देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र वाले राशन डिपो धारकों के लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लिया था. सरकार ने इनके डिपो पर राशन Supply पर भी रोक लगा दी थी मगर अब सरकार ने अपने इस निर्णय पर यू- टर्न लिया है. सरकार द्वारा अपना फैसला वापस लेने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने हिसार जिले के 109 डिपो धारकों को पहले की तरह राशन Supply करने का आदेश जारी कर दिया है.
डिपो धारकों को 2 साल के लिए दिया जाता है राशन डिपो
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की तरफ से इस बारे में 9 अप्रैल को पत्र जारी किया गया है. राज्य सरकार ने कुछ वक़्त पहले निर्णय लिया था कि 60 साल से उम्र आयु के लोगों को राशन डिपो Allot नहीं किए जायेंगे. सरकार ने सभी जिलों के खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों से डिपो धारकों के Record की मांग की थी. डिपो धारकों को 2 साल के लिए राशन डिपो दिया जाता है. साल 2022 में जिले के डिपो धारकों के लाइसेंस का Renewal किया गया था, जो 31 मार्च 2024 तक Valid है.
27 March को जारी किया गया था पत्र
अब प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रकों ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की तरफ से 27 मार्च को पत्र जारी कर राशन डिपो की सप्लाई वितरित न करने के आदेश जारी किए गए थे. इस बारे में हैफेड को भी लिखकर सुचना दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि 60 साल से ज्यादा आयु के डिपो धारकों से सामान का पैसा न लिया जाए.
किसी भी राशन डिपो से राशन ले सकते है उपभोक्ता
हिसार के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, अमित शेखावत ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार, 60 साल से ज्यादा आयु के डिपो धारकों की लिस्ट बनाई गई थी. जिसमें 109 डिपो धारक 60 साल से ज्यादा आयु के मिले. पहले Oder आया था कि इन डिपो धारकों को राशन नहीं देना है, तो हमने दूसरे डिपो धारकों के लिए List बना ली थी. अब आदेश आया है कि फिलहाल आपूर्ति शुरू रखी जाएगी. हमने नए Order जारी किए हैं. कोई भी Consumer चाहे तो किसी भी राशन डिपो से अपना राशन प्राप्त कर सकते है.