Haryana News: हरियाणा के इन 10 जिलों की हुई मौज, जल्द बिजली विभाग इनस्टॉल करेगा स्मार्ट मीटर
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में बिजली चोरी को रोकने के लिए सरकार तैयारी कर रही है. बिजली चोरी की समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार और बिजली निगम ने एक नया कदम उठाया है. इस पहल के तहत राज्य के 10 जिलों में Smart मीटर लगाने की योजना को तेज़ कर दिया गया है. इसके लिए सिरसा, फतेहाबाद और जींद सहित कई जिलों में बड़े निवेश के साथ Tender लगाए गए हैं जिनकी कुल राशि 681 करोड़ रुपये है.
अनावश्यक बिलों से मिलेगी मुक्ति
स्मार्ट मीटर के उपयोग से बिजली चोरी में कमी आने की संभावना बताई जा रही है और यह व्यवस्था उपभोक्ताओं को भी अपने बिजली इस्तेमाल को अधिक प्रभावी ढंग से Control करने में Help करेगी. स्मार्ट मीटर लगने के बाद, उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन से ही बिजली की खपत की निगरानी कर पाएंगे. इस Technical Progress से बिजली के उपयोग का सही आंकलन हो पायेगा और अनावश्यक बिलों से छुटकारा मिलेगा.
बिजली निगम को भी बिल वसूली में मिलेगी सुविधा
स्मार्ट मीटर बिजली लोड का सही अनुमान लगाने में Help करते हैं, जिससे ग्राहकों को उनकी वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल भेजा जा सकेगा. इससे बिजली निगम को भी बिल वसूली में सुविधा मिलेगी और बिजली चोरी पर प्रभावी रूप से Control हो पायेगा. March से ही स्मार्ट मीटर लगाने की योजना तेज करने की उम्मीद जताई जा रही थी.
आने वाले महीनों में हर जिले में लागू होगी स्मार्ट मीटरिंग
टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, विभाग ने हिसार और भिवानी जिलों के लिए 548 करोड़ रुपये, पलवल, नारनौल और रेवाड़ी के लिए 579 करोड़ रुपये और गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए 546 करोड़ रुपये के टेंडर भी जारी किए गए है. इन टेंडरों के जरिये आने वाले महीनों में स्मार्ट मीटरिंग की सुविधा हरियाणा के हर जिले में लागू हो जाएगी.