Palwal News: अपने अंदर अनेक गहरे राज समेटे हुए है पलवल रेलवे स्टेशन, गांधी जी को भी यही से किया गया था गिरफ्तार
पलवल, Palwal News :- हरियाणा प्रदेश हमेशा से ही ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है. यहां पर कई बड़े- बड़े राजनेताओं का भी जन्म हुआ है. राष्ट्रपिता के नाम से जाने जाने वाले महात्मा गांधी का भी पलवल से खास रिश्ता रहा है. इतिहास गवाह है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जब पहली बार पलवल रेलवे स्टेशन आए थे तब पहली बार इसी रेलवे स्टेशन से उनको गिरफ्तार किया गया था. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
गांधी जी का रहा है पलवल से काफी खास नाता
बता दे कि 10 अप्रैल 1919 में अंग्रेजों ने पहली बार महात्मा गांधी को पलवल के ही रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. इस दौरान महात्मा गांधी रॉलेट एक्ट के विरोध में पंजाब जा रहे थे, वही अप्रैल 1919 में इस एक्ट के विरोध में देशव्यापी हड़ताल भी हुई थी. पलवल रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी हड़ताल के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे थे, कि वहां कैसी स्थिति है. अंग्रेजों को भी गांधी जी के पंजाब में आने की सूचना मिल गई. फिर ब्रिटिश सरकार की तरफ से गाँधी जी के पंजाब में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई.
पहली बार यही से किया गया था गिरफ्तार
महात्मा गांधी ने इस पाबंदी को नजरअंदाज किया गया और मुंबई से ट्रेन के जरिए लाहौर के लिए वह रवाना हो गए. जैसे ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ट्रेन पलवल पहुंची, तभी ब्रिटिश सरकार की तरफ से गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह पहली बार था जब ब्रिटिश सरकार की तरफ से महात्मा गांधी को गिरफ्तार किया गया है, अर्थात इसे गांधी की पहली गिरफ्तारी भी कहा जाता है. इसके बाद पलवल रेलवे स्टेशन पर गांधी स्मारक का भी निर्माण किया गया. गांधी जी की यादों को संयोजन के लिए सुभाष चंद्र बोस भी 2 अक्टूबर 1938 को पलवल आए थे.