हरियाणा में बनेगा ये नया रेल कॉरिडोर, इन 67 गांव की जमीन खरीद से होगी बल्ले- बल्ले
नई दिल्ली :- कुंडली- मानेसर, पलवल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है. कोरिडोर बनने के बाद विकास को नई रफ्तार मिलेगी. हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण हरसाना से पलवल तक होगा. इसके लिए सोनीपत समेत सभी जिलों के 67 गांव की सड़कों हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस कॉरिडोर को बनाने में 5617 करोड रुपए तक का खर्च आएगा और यह प्रोजेक्ट लगभग 5 साल में पूरा किया जाएगा.
क्या है यह नया प्रोजेक्ट
Haryana Orbital Rail Corporation पलवल से सोनीपत को सोहना मानेसर और खरखौड़ा के माध्यम से जोड़ता है. यात्री और माल ढुलाई के लिए यहां डबल रेलवे लाइन होगी. यह नया रेल विस्तार हरियाणा के बहुत से क्षेत्रों में विकास में मदद करेगा. हरियाणा और रेल मंत्रालय रेलवे के लिए विस्तारित बोर्ड द्वारा परियोजना की मंजूरी के बाद इस परियोजना को सरकार द्वारा अनुमति अनुमोदित किया जाएगा.
Speed होगी 120 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा
उत्तर से दक्षिण राज्यों की तरफ आने जाने वाली सुपरफास्ट व माल गाड़ियों को भी इस रेलवे लाइन से रफ्तार दी जाएगी. भारतीय रेलवे हरियाणा सरकार का यह प्रोजेक्ट सांझा का प्रोजेक्ट है. यहां पर 2024 से 25 में रेल चलाने का लक्ष्य रखा गया है. सोनीपत से पलवल के बीच चलने वाली इस रेल की स्पीड 120 से लेकर 160 Km प्रति घंटा होगी. हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी रेल मंत्रालय और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. Project की कुल लंबाई 130 किलोमीटर की है. इस रेल ट्रैक पर दो रेलवे फ्लाईओवर व 153 रेलवे अंडरपास बनाए जाने हैं.
बहादुरगढ़ से सोनीपत से पलवल के बीच दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड सबअर्बन ट्रेन
- 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी स्पीड
- सालाना 700000 टन माल ढुलाई करने के लिए प्रोजेक्ट किया डिजाइन
- 4000000 यात्री सफर कर सकेंगे
- यह रेल मार्ग राज्य के सभी प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाली होगी
- 2023- 24 तक पूरा होने की है उम्मीद
- 23 प्रमुख जल मार्ग पुल
- 195 मामूली जलमार्ग पुल
- तीन नए फ्लाईओवर सहित 14 स्टेशन होंगे
- दो रोड ओवरब्रिज और 153 अंडरब्रिज होंगे
- सोहना के पास पहाड़ी होने की वजह से 4 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी
यह रेलवे लाइन उत्तर व दक्षिण की बड़ी रेलवे लाइनों से भी कनेक्ट होगी. इसके अलावा हरियाणा के गुडगांव, बहादुरगढ़, खरखोदा पलवल भी आपस में कनेक्ट हो जाएंगे. चार बड़ी रेलवे लाइनों में दिल्ली मथुरा मार्ग पर असावटी गांव में, दिल्ली रेवाड़ी मार्ग पर पाटली गांव में, दिल्ली रोहतक रेल लाइन पर आसौदा गांव में, व दिल्ली अंबाला रेलवे लाइन पर सोनीपत के हरसाना में यह Raip Line जुड़ेगी.
हरसाना कलां स्टेशन बनेगा जंक्शन
इस रेलवे के लिए हरसाना कलां रेलवे स्टेशन को जंक्शन का रूप दिया जाएगा और तुर्कपुर खरखोदा मैं रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके बाद जसौर खेड़ी, मांढोली, बादली, देवरखाना, बादशाह, न्यू पातली, मानेसर, चंदला, डूंगरवास दुलावत, सोहना, सिलानी व न्यू पलवल में स्टेशन बनाए जाएंगे. इस रेलवे लाइन से बहुत से औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वालों को फायदा होगा. इस Project को पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय हरियाणा सरकार व Private Company से सहायता लेगी.
10 गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
किडौली, पाई, पहलादपुर, बरोड़ा, गोपालपुर, पिपली, थाना, कला सुरखपुर, मंडोरी, जगदीशपुर, नसीरपुर, बांगर, हरसाना, खुर्द हरसाना, कला अकबरपुर, बरोटा गांव की 94 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. पहले चरण में नवंबर के पहले सप्ताह में खरखोदा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव की जमीन का अवार्ड सुनाया जाएगा. इसके बाद रेलवे से Budget जारी होते ही जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
Hmare wha 8kile jamin hai kitne Tak ki bik jayegi