बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, RBI ने इस सेवा पर लगाया बैन
नई दिल्ली :- इन दिनों साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है. इसी को देखते हुए सरकार कुछ सख्त कदम उठा रही है. वित्त मंत्रालय ने नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए सख्त उपायों का सुझाव पेश किया है. मंत्रालय की तरफ से ये कदम, हालिया बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड ऐप घोटाले सहित घटनाओं में वृद्धि के बाद आया है. इन उपायों को सरकार साइबर अपराध से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक मुहिम के तौर पर देख रही है.
RBI की वर्तमान कार्यवाही इसी मुहिम का हिस्सा
खबर के अनुसार सरकार ने साइबर सुरक्षा को Strong करने और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने पर केंद्रित एक बैठक की है. RBI की हालिया कार्रवाई इसी मुहिम का भाग कही जा रही है. अक्टूबर 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताओं का हवाला देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को अपने मोबाइल ऐप ‘BoB वर्ल्ड’ पर नए ग्राहकों को शामिल करने से मना कर दिया था. आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा “भारतीय रिजर्व बैंक ने, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपनी पावर का उपयोग करते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा को ‘BOB World’ मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने ग्राहकों की आगे की एंट्री को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के लिए निर्देशित किया था.”
Bank ने जारी किए नए आदेश
इस आदेश में आगे कहा गया, “BOB वर्ल्ड एप्लिकेशन पर बैंक के ग्राहकों की कोई भी भागीदारी आरबीआई की संतुष्टि के लिए बैंक की देखी गई कमियों के सुधार और संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने के अधीन होगी.” रिपोर्ट का दावा है कि वित्त मंत्रालय ने Know Your KYC (केवाईसी) प्रोसेस को नए व्यापारियों को शामिल करते समय बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सख्त रूप से लागू करने का आदेश जारी किया है.
वित्त मंत्रालय ने पेश किया नया प्रस्ताव
रिपोर्ट के अनुसार, यह बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) पर लागू होता है क्योंकि वो सिक्योरिटी ब्रीच को लेकर काफी ज्यादा Sensitive है. इसके अलावा, मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि व्यापारी और बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के Level पर बेहतर डेटा Security और डेटा प्रोटेक्शन प्रथाओं की जरूरत पर भी जोर देता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि RBI बैंकों से साइबर धोखाधड़ी की ज्यादा घटनाओं वाले Sectors में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स की समीक्षा करने के लिए कह सकता है.