Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस प्लान ने बैंक FD को दी सीधी टक्कर, सिर्फ एक हजार से शुरू कर सकते है निवेश
नई दिल्ली, Post Office Scheme :- अगर आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अधिकतर लोगों को एफडी में निवेश करना पसंद होता है, परंतु पोस्ट ऑफिस में निवेश करना भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इसमें किसी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं होता, आज हम आपके पोस्ट ऑफिस के एक ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जिसमें निवेश करके आप भी बेहतर ब्याज दरों का लाभ ले सकते हैं.
जानिये पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम के बारे में
हम पोस्ट ऑफिस की एनएससी स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं, यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप 5 सालों तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें निवेश करना काफी सुरक्षित होता है साथ ही आपको सुविधा मिलती है कि आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अकाउंट ट्रांसफर भी कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी सिंगल खाता ओपन कर सकता है, यही नहीं तीन लोग मिलकर जॉइंट खाता अगर ओपन करना चाहे तो वह ऐसा भी कर सकते हैं. नाबालिक की तरफ से भी कोई भी अभिभावक स्कीम में अकाउंट ओपन करवा सकता है.
इस प्रकार उठा सकते हैं योजना का लाभ
अगर नाबालिक की उम्र 10 साल से ज्यादा है, तो वह खुद के नाम से भी अकाउंट ओपन करवा सकता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको कम से कम हजार रुपए का निवेश करना है. इसके अलावा, सो रुपए के मल्टीपल में पैसा जमा कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश करने की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है, आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत लाभ मिलता है. इसमें आपको सालाना 7% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ब्याज दर 1 जनवरी 2023 से लागू की गई थी, पोस्ट ऑफिस की ब्याज दरे सरकार की तरफ से तय की जाती है. अगर आप हजार रुपए का निवेश करेंगे, तो मैच्योरिटी पर आपको कूल 1403 प्राप्त होंगे यानि आपको 403 का रिटर्न मिलने वाला है.