Kheti Badi: केवल 2 महीने की ये खेती आपको बना देगी मालामाल, सिर्फ इतने रूपए आती है लागत
नई दिल्ली, Kheti Badi :- अगर आप भी किसान है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. गर्मियों में गेहूं और आलू की खुदाई होने के बाद किसानों के खेत खाली पड़े रहते हैं, परंतु आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप इन खेतों में खरबूजे की खेती करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. खरबूजे की खेती करते समय किसान भाइयों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
60 दिनों में ही पक्कर तैयार हो जाती है फसल
खेतों की जुताई के के बाद हमें उसमें अच्छी क्वालिटी का बीज बोना चाहिए. महज 60 दिनों के बाद ही अच्छी पैदावार हो जाती है. फिरोजाबाद के ऊसाईनी गांव के रहने वाले किसान विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गर्मियों के सीजन में खरबूजे की खेती करते हैं और इसके जरिए लाखों रुपए कमा रहे है. पहले वह आलू की खेती करके खेतों को खाली छोड़ देते थे, परंतु जब से उन्होंने इस पर खरबूजे की खेती करना शुरू की है उनकी कमाई काफी बढ़ गई है.
इस प्रकार करें खेती
कृषि विज्ञान केंद्र से उन्होंने खरबूजे की खेती की ट्रेनिंग ली. उसके बाद उन्होंने इस खेती को शुरू कर दिया, उन्होंने बताया कि इस खेती को करने के लिए सबसे पहले खेत को अच्छी प्रकार से तैयार करना होता है. उसके बाद उसमें कैरी विधि या फिर नाली विधि का प्रयोग करके बीजों को बोया जाता है. बीजौ की बुवाई के बीच 4 फीट की दूरी होनी चाहिए और क्यारी की दूरी 6 फीट होनी चाहिए.
आसानी से कमा सकते है लाखों रूपये
इसमें फसल आने के बाद सिंचाई की जाती है और यह कम लागत में अच्छी पैदावार होती है. आप एक बीघा खेत में लगभग 10 क्विंटल की पैदावार काफी आसानी से कर सकते हैं. एक एकड़ में किसान आसानी से ₹100000 तक कमा रहे है. अगर इस खेती में बुवाई और सिंचाई के खर्चे की बात की जाए, तो वह महज चार से ₹5000 आता है और 60 दिनों के अंदर ही यह फसल पककर भी तैयार हो जाती है.