Karnal News: करनाल की बेटी ने रेहड़ी से शुरू किया था बिजनेस, आज वड़ा पाव गर्ल के नाम से है मशहूर
करनाल, Karnal News :- इन दिनों दिल्ली की वडा पाव काफी वायरल हो रही है. काफी संख्या में लोग भी उनके वडा पाव को खाने पहुंच रहे हैं. उन्हें देखकर और भी कई लोगों ने वडा पाव का काम शुरू किया है. दिल्ली में वडा पाव Girl के वायरल होने के बाद अब हरियाणा में भी दो बहनों ने इस काम को शुरू किया है. करनाल की दो बहनों ने अपना वडा पाव का काम शुरू किया है. वैशाली ने अपनी बहन के साथ वड़ा पाव बेचना शुरू किया है.
दोनों बहनों का सपना, मां के लिए बनवाना है घर
रेहड़ी से शुरू हुआ सफर अब एक दुकान तक पहुंच चुका है. दोनों बहनों का सपना है कि उन्हें अपनी मां के लिए घर बनवाना है. वैशाली ने बताया कि पहले वह विदेश में जाकर बसना चाहती थी, मगर पैसों की तंगी के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. वैशाली ने बताया कि वह किसी से पैसे उधार नहीं लेना चाहती थी, जिसके चलते उन्होंने सोचा कि वह खुद का काम शुरू करेंगी. उन्होंने सोचा कि वह वड़ा पाव बनाकर लोगों को खिलायेगी.
एक दिन में बिकते है 150-180 वड़ा पाव
उन्हें खुद भी वड़ा पाव काफ़ी पसंद है और करनाल में कहीं वड़ा पाव मिलता भी नहीं था. यही सोचकर उन्होंने रेहड़ी पर इस काम को शुरू किया. वैशाली ने कहा कि एक वड़ा पाव लगभग 50 रुपए में बिकता है और वह दिन में लगभग 150-180 वड़ा पाव बेच लेती है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले कई जगह से सीखा, फिर लोगों को अपने हाथ के बने वड़ा पाव खिलाये. दोनों बहनों को काम करते समय काफ़ी परेशानियां झेलनी पड़ी.
दुकान पर भी होती है अच्छी भीड़
चाहे बारिश हो या ठंड, कभी भी कुछ भी समान ख़त्म होने पर दोनों बहनों को अपनी स्कूटी पर ही लेकर आना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वह सिलेंडर भी अपनी Scooty पर लाती थी. पहले यह दोनों बहने करनाल के Bus Stand के पास एक रेहड़ी पर वड़ा पाव बेचा करती थी. जब लोगों ने इनके हाथों के बने वड़ा पाव का स्वाद चखा, तब देखते ही देखते यहां भीड़ इकट्ठा होने लगी. कुछ समय बाद इन्होंने पास में ही एक दुकान भी किराए पर ली. अब दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ होती है.