Haryana Weather News: हरियाणा के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, अगले दो दिन खूब बरसेंगे मेघा
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वीरवार शाम को बूंदाबांदी हुई. रात को एक पश्चिमी विक्षोभ Active होने के कारण बारिश देखने को मिली है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इसके प्रभाव से 20 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद में मेघगर्जन के साथ बिजली व अचानक 30-40 KMPH की तरफ से तेज हवाएं चली.
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से बन रही बदलवाही
वर्तमान में हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक जींद व सोनीपत पानीपत, सोनीपत, करनाल जिलों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने जानकारी दी कि इस महीने में लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लगातार बादलवाही की स्थिति बन रही है.
16 अप्रैल को Active हुआ Western Disturbance
इसी के साथ ही बार-बार हवाओं की दिशाओं में बदलाव होने से तापमान में भी वृद्धि गिरावट हो रही है. जब पश्चिमी विक्षोभ आते हैं हैं तो हवाएं पश्चिमी होने से तापमान बढ़ता है. जब ये Active होते हैं तो हवा दक्षिणी पूर्वी व दक्षिणी पश्चिमी होने से बादलवाही होती है. इसके अलावा जब ये आगे निकल जाते हैं तो हवाएं उत्तरी होने से Temperature में कमी होती है. इसी के चलते 16 अप्रैल की रात सक्रिय हुए एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से बुधवार को बादलवाही हुई और कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखी गई.
पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना
वहीं गुरुवार को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई. आगे के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात को सक्रिय हुआ है. इसके असर से उत्तरी राजस्थान पर एक कम Pressure का Area बनेगा. इससे 18 से 20 April के दौरान बादलवाही, तेज गति से हवाएं चलने और प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में गरज चमक के साथ बिखराव वाली बूंदाबांदी की संभावना बन रही है.भारतीय मौसम विभाग ने इसके लिए Yellow Alert जारी कर दिया है.