Haryana News: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- BJP ने नहीं बढ़ाई पेंशन राशि तो तोड़ दिया गठबंधन
हिसार, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं. कुछ समय पहले बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी अलग अलग हो गए. दोनों का गठबंधन टूट गया. ऐसे में अब जननायक जनता पार्टी (JJP) अकेले ही इस बार के चुनाव में लड़ने जा रही है. इसी बीच हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने नवसंकल्प रैली की. इस रैली में उन्होंने 5000 की पेंशन के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की.
हरियाणा में क्यों उठ रहा है इतना पेंशन का मुद्दा
उन्होंने कहा कि BJP ने रोहतक लोकसभा सीट ऑफर की थी, मगर हमने कहा था कि यदि 5000 की पेंशन कर दी जाए तो हमें एक भी Seat नहीं चाहिए. अब ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मुद्दा ऐसा क्या है, जिसके चलते बीजेपी ने जजपा के साथ गठबंधन तोड़ने में बिल्कुल भी देर नहीं की. आइये जानते हैं कि हरियाणा में पेंशन का मुद्दा इतना क्यों उठाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जजपा और बीजेपी ने पिछला विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर विचार किया था, मगर 5000 रुपये पेंशन के मुद्दे पर दोनों के रास्ते अलग हो गए.
डिप्टी सीएम बनने के बाद भी नहीं पूरा हो पाया वादा
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही जजपा को दस सीटें हासिल हुई. इन सीटों को दिलाने में 5000 की पेंशन राशि का वादा भी सहायक सिद्ध हुआ. जजपा को वोट देने मतदाताओं को इस बारे में कोई भनक नहीं थी कि जजपा और भाजपा का गठबंधन हो सकता है.इसके बावजूद जजपा ने बीजेपी से गठबंधन करके सत्ता ले ली. यही नहीं, दुष्यंत चौटाला को भी डिप्टी सीएम का पद मिला. पर फिर भी यह वादा पूरा नहीं हुआ. अब बुजुर्गों को ₹3000 प्रति महीना पेंशन मिल रही है.
इस चुनाव पेंशन को लेकर क्या रहेगा ऐलान
BJP ने पिछले विधानसभा चुनाव में 3000 की पेंशन देने की घोषणा की थी जो वादा पूरा किया गया. पहले 2 लाख से ज्यादा की आय पर पेंशन नहीं मिलती थी, लेकिन बाद में इस सीमा को 3 लाख तक बढ़ा दिया गया था. कांग्रेस और इनेलो भी आने वाले विधानसभा चुनावों में पेंशन राशि को भुनाने में लगी हुई है. कांग्रेस ने हरियाणा में छह हजार रुपये की पेंशन राशि देने की घोषणा की थी वहीं इनेलो ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तों 7500 रुपये की पेंशन मिलेगी.