Karnal News: 21000 किलोमीटर का सफर बाइक से कर हरियाणा पहुंची ‘बुलेट रानी’, 65 दिन में नाप डाले 15 राज्य
करनाल, Karnal News :- पूरे देश में चुनाव का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियों अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीकों से अपना चुनाव प्रचार कर रही है. इन दिनों तमिलनाडु की एक महिला अपने अंदाज के लिए काफी चर्चा में हैं. वर्तमान में वह बनारस में रहती हैं और साध्वी हैं. उन्होंने पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने की शुरुआत की है. बुलेट पर सवार होकर यह महिला अब तक पंद्रह राज्यों में जा चुकी हैं.
हरियाणा के करनाल पहुंची बुलेट रानी
इसी के चलते यह हरियाणा के करनाल भी पहुंची थी जहाँ पर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया. राजलक्ष्मी मंदा को बुलेट रानी के नाम से भी जाता है. उन्होंने भगवा साड़ी डाली हुई है. चश्मा और हेलमेट लगाया हुआ और पूरी Team उनके साथ चल रही है. हर कोई राजलक्ष्मी के साथ तस्वीर खिंचवाना चाह रहा है. क्योंकि उन्होंने बुलेट से बहुत लंबा सफर करके पीएम मोदी के लिए प्रचार किया है.
12 फरवरी को बुलेट पर सवार होकर शुरू की थी यात्रा
उन्होंने पहले भी बुलेट पर कई किलोमीटर तक यात्रा की है और उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक में भी रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 21 हज़ार किलोमीटर और 65 दिन का सफर किया है. उन्होंने यात्रा के दौरान लगभग 15 राज्यों का भ्रमण किया. करनाल के कर्ण कमल में उनका जोरदार स्वागत किया गया. बुलेट रानी के नाम से मशहूर लक्ष्मी ने तमिलनाडु से 12 फरवरी के दिन बुलेट पर सवार होकर अपनी यात्रा शुरू की.
गुरुवार को हुआ है समापन
इसके बाद अलग-अलग राज्यों से होते हुए वो हरियाणा के करनाल में पहुंची. बुलेट रानी लगभग 20500 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी हैं और 21000 किलोमीटर का सफर करने के बाद अब दिल्ली में गुरुवार को इसका समापन हुआ है. पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बारे में बताते हुए बुलेट रानी ने कहा कि मनोहर लाल बहुत अच्छी तमिल बोलते हैं.