Haryana News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मौज, अब मिड डे मील में मिलेंगी ताजा सब्जियां और सलाद
चंडीगढ़, Haryana News :- यदि आप भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब सभी सरकारी स्कूलों में जब विद्यार्थियों को मिड डे मिल परोसी जाएगी, उसमें ताजी सब्जियां और सलाद भी मिलने वाला हैं. राज्य के विद्यालयों में किचन गार्डन बनाए जाएंगे, जिसमें इन सब्जियों को उगाया जाएगा. मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए प्राप्त जगह नहीं है, उन स्कूलों में विद्यालयों की छत पर या जहां पर जगह उपलब्ध है वहां पर गमलो या फिर पॉली बाग में सब्जियां उगाई जाएगी. अभी तक जिन स्कूलों में इस्कॉन संस्था की तरफ से पका हुआ भोजन वितरित किया जाता था, अब उनमें भी किचन गार्डन में सब्जी उगाना अनिवार्य कर दिया गया है. विद्यार्थियों को प्रकृति और हरियाली से जोड़ने के लिए स्कूलों में किचन गार्डन बनाने का बड़ा फैसला लिया गया है.
इस संबंध में भी जारी किए गए जरूरी दिशा- निर्देश
इससे विद्यार्थियों को स्कूल में ही ताजी सब्जियां उपलब्ध हो जाएंगी, MIS पोर्टल पर शिक्षकों और छात्रों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में मामला आया है कि शिक्षक नियमित रूप से MIS पोर्टल पर छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे है.