Delhi News: बस में सफर करने वालों के लिए आई जरूरी खबर, इस प्रकार घर बैठे ही बुक करवा सकते है टिकट
नई दिल्ली, Delhi News :- जैसा की आपको पता है कि सफर करने के लिए हम अक्सर बस, ट्रेन या फिर फ्लाइट को ही ऑप्शन के रूप में चुनते हैं, इससे हमारा सफर काफी आसान भी हो जाता है. अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली सरकार की तरफ से मेट्रो की यात्रा को और भी सुगम और सरल बनाने के लिए व्हाट्सएप के मदद से टिकट बुक करने की सर्विस को भी शुरू किया गया था. इस सर्विस का लाभ लेने के बाद लोगों को टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मेट्रो के अलावा ट्रांसपोर्ट बस से भी सफर करना पसंद करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है.
DTC बस में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर
आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अब किस तरह मेट्रो की तरह ही DTC का टिकट घर बैठे ही आसानी से बुक करवा सकते हैं. आप घर से ही मिनटो में डीटीसी बस का टिकट भी बुक करवा सकते है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको लाइन में भी नहीं लगा होगा, ना ही कंडक्टर का इंतजार करना होगा. इन सबके बिना ही आपका टिकट बुक हो जाएगी. डीटीसी बस के लिए कैसे ऑनलाइन टिकट बुक होगी, आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होगी.
इस प्रकार बुक करवा सकते है आसानी से टिकट
- सबसे पहले टिकट का लाभ लेने के लिए आपको व्हाट्सएप 8744073223 नंबर पर हेलो लिखकर भेजना होगा.
- इस नंबर पर आपको डीटीसी Logo और उसका नाम लिखा भी दिख जाएगा, अब आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है.
- इसके बाद बुक टिकट, डाउनलोड टिकट और लास्ट ट्रांजैक्शन के ऑप्शन आपके शो हो जाएंगे.
- टिकट बुक करने के ऑप्शन के साथ-साथ आपको डेस्टिनेशन और लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए भी कहा जाएगा.
- इसके बाद टिकट बुकिंग का प्रोसेस आगे बढ़ने के बाद आपको पेमेंट करनी होगी जैसे ही आप पेमेंट करोगे कुछ ही मिनटों में आपका टिकट बुक हो जाएगा.
- आप चाहे तो अपनी सुविधा के लिए बुक टिकट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.