Haryana News: हरियाणा के इन 5 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी, 40 KM की स्पीड से चलेंगी ताबड़तोड़ हवाएं
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. राज्य के 5 शहरों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन शहरों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके साथ एकदम ही 30 से 40 किलोमीटर की Speed से हवाएं भी चलने के आसार बन रहें है. मौसम में इस बदलाव के पीछे विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा.
झेलना पड़ सकता है लू का प्रकोप
इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल हो सकते है. दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी , लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 26 अप्रैल के बाद मौसम बदलता नज़र आएगा. इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना बन रही है. महीने के आखिर में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है. हरियाणा में कुछ जिलों में निरंतर मौसम खराब हो रहा है.
बारिश का आंकड़ा बढ़ने के पूरे आसार
24 घंटे में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा के साथ कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई है. पिछले 20 दिनों की बात करें तो सूबे में 1.7 मिलीलीटर बारिश हुई है जबकि सामान्य तौर पर 7.4 मिलीलीटर बारिश होती है. अप्रैल में यह बारिश 5.7 कम बारिश है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि अभी हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है, इसलिए बारिश का यह आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना बन रही है.
अलर्ट को लेकर किसानों की बढ़ी चिंताएं
हरियाणा में चार दिन पहले मौसम का मिजाज बदल गया. चार जिले ऐसे रहे जहां तेज हवा के बाद बारिश हुई और ओले भी देखने को मिले. मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर फिर से सूबे के किसानों की चिंताए बढ चुकी है. दक्षिण और दक्षिण पूर्व के रोहतक, सोनीपत, पानीपत इसके अलावा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, चरखी दादरी और भिवानी के लिए अलर्ट जारी किया गया है.