Haryana News: दुष्यंत चौटाला पर पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान, बोले दोषी पाए जाने पर बक्शा नहीं जाएगा
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. कल हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर रेवाड़ी पहुंचे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया कि वर्तमान सीएम की तरफ से दुष्यंत चौटाला पर लगे आरोपों के बाद जांच करने की बात कही गई है. इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
क्या पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
अगर दुष्यंत चौटाला निर्दोष है, तो उन्हें बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही खट्टर ने आगे कहा कि जब भी आप किसी पर आरोप लगते हैं, केवल एक नाम ही नहीं, बल्कि पहले हमें आरोप लगाने वाले की तसल्ली करनी होती है कि किस पर आरोप लगाया जा रहा है. पंचकूला में प्रेस के दौरान CM नायब सिंह से कहा गया था कि अगर एप्लीकेशन आती है, तो क्या दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचारों के आरोपों की जांच की जा सकती है.
क्या है इस मामले पर सीएम का रुख
इसका जवाब देते हुए सैनी ने कहा था कि दुष्यंत पर उन्हीं के पार्टी के नेताओं ने विधानसभा में आरोप लगाए थे, जिस वजह से यह मामला काफी गंभीर बन जाता है. अगर विधायकों की तरफ से एप्लीकेशन लगाई जाती है, तो निश्चित रूप से इस मामले की जांच करवाई जाएगी. साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन हुआ था. बीजेपी ने अपने 40 विधायक और जेजेपी के 10 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी.