SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दी कड़ी खुशखबरी, 30 सितंबर उठा सकेंगे इस मस्त स्कीम का फायदा
नई दिल्ली :- यदि आपका अकाउंट भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपको काफी राहत देने वाली है. अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आज यह खबर सुनकर आपका चेहरा खिलने वाला है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की गई यह स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से SBI WeCare के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. SBI की तरफ से चल रही इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए निवेश पर बेहतरीन ब्याज Offer किया जा रहा है. यह Scheme एसबीआई बैंक ने Specially वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी. पहले एसबीआई की इस स्कीम में निवेश की Last Date 31 मार्च 2024 थी, मगर अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है.
आखिरी तारीख को बढ़ाकर किया गया 30 सितंबर 2024
SBI WeCare पर 7.5% Interest Rate दी जाती है. इसके अतिरिक्त SBI अपने ग्राहकों को WeCare FD पर भी शानदार ऑफर प्रदान कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अतिरिक्त ब्याज भी Offer कर रहा है. अब Investor इस स्कीम में अगले 6 महीने तक निवेश कर पाएंगे , क्योंकि इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 की जा चुकी है.
नई और नवीकरणीय FD पर लागू होगी Interest Rate
इस स्कीम के तहत आप कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.ये ब्याज दरें नई और नवीकरणीय एफडी पर लागू होगी. SBI की Regular एफडी पर ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.5% से 7.5% तक होती हैं. वहीं, Income Tax के नियमों के अनुसार इसमें TDS भी काटा जाता है.