हरियाणा में गैर- मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, बंद करने के आदेश पहले ही हो चुके जारी
महेंद्रगढ़ :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा प्रदेश में आज भी कई ऐसे स्कूल चलाए जा रहे हैं, जो की गैर- मान्यता प्राप्त है. इसी दिशा में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी की गई. इस दौरान एक स्कूल गैर- मान्यता प्राप्त पाया गया. इस स्कूल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की तरफ से कुछ अधिकारियों को पत्र लिखा गया. दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी ने गैर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भी नोटिस लगाने को लेकर निर्देश जारी कर किए.
नांगल क्षेत्र के इस गैर- मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हुई बड़ी कार्रवाई
खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव छापेमारी अभियान के तहत के साथ आईपीएस स्कूल नांगल चौधरी पहुंची, यहां उन्होंने स्कूल से मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे. जब स्कूल संचालक से दस्तावेज लाने के लिए बोला गया तो उनके पास कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं थे. स्कूल के क्लास रूम में बच्चों को बैठाया हुआ था. खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आईपीएस स्कूल के पास मान्यता से संबंधित किसी प्रकार के कोई भी जरूरी दस्तावेज नहीं है. वही कक्षाएं चल रही है, ऐसे में रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दी गई है जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
स्कूल के पास नहीं मिले मान्यता से संबंधित कोई भी दस्तावेज
दूसरी तरफ, जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश में लिखा हुआ था कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों के तहत सभी गैर- मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए. खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि आईपीएस स्कूल के पास मान्यता से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है, रिपोर्ट को देखने के बाद ही बताया जा सकता है कि अब इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई होगी.