रेवाड़ी में बेटे की शादी में सिर्फ 1 रुपये शगुन ले समाज को दिखाया आईना, पुरे जिले में हो रहे है चर्चे
रेवाड़ी :- हरियाणा के रेवाड़ी में एक शानदार मामला देखने को मिला है. हमारे समाज में शादी के वक्त दहेज लेने और देने की परंपरा चली आ रही है. हालांकि धीरे-धीरे समय बदल रहा है मगर को फिर भी कुछ जगह ऐसी है जहां आज भी दहेज दिया जाता है. कहीं कहीं तों ससुराल पक्ष की मांग के अनुसार अपनी बेटी को दहेज दिया जाता है. पर इसी बीच एक शानदार उदाहरण देखने को मिला है जिसने पूरे समाज को नई शिक्षा दी है.
पुत्र की शादी में सिर्फ ₹1 लिया शगुन
आपको बता दें कि चांदपुर की ढाणी निवासी लक्ष्मण यादव ने अपने पुत्र सुरेन की शादी आरामनगर के सुरेंद्र यादव की सुपुत्री दिव्या से तय की थी. उन्होंने यह शादी दहेजरहित रचाकर उदाहरण पेश किया है. लक्ष्मण यादव ने पुत्र की शादी में केवल 1 रुपये का शगुन लिया. लक्ष्मण का कहना है कि जब भी कोई लड़की दहेज की बलि चढ़ती थी तब वह यही सोचा करता था कि वह कभीअपने बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे.
पूरे समाज को अपनानी चाहिए यह शिक्षा
अक्सर आपने देखा होगा कि दहेज की आग में कितनी बेटियां जलकर राख हो जाती है. गरीब वर्ग में बेटी के मां-बाप को भी यह चिंता सताती रहती है कि बेटे की शादी में वह कैसे दहेज दे पाएंगे. ऐसे में लक्ष्मण की इस पहल से पूरे समाज को शिक्षा लेनी चाहिए और उन्हें प्रण करना चाहिए कि वह अपने बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे.