UP बोर्ड की 10वीं टॉपर का मूंछों को लेकर बना मजाक, अब बोर्ड ने लिया ये बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश :- जैसा कि आप सब जानते हैं हाल ही में UP बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है. यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है. प्राची ने 98.50% के शानदार स्कोर के साथ 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं.हालांकि प्राची ने यह कठिन उपलब्धि हासिल की है मगर कुछ लोग अब भी उनमें कमियां ही देख रहें है.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर को किया जा रहा ट्रॉल
प्राची के अच्छे Score उनकी पढ़ाई, कड़ी मेहनत को देखने और सराहने की बजाय लोग उनके चेहरे पर दिख रहे बालों का मजाक बना रहें है. सोशल मीडिया पर प्राची को लेकर कई तरह क़े Memes बनाएं गए है जिनसे प्राची व उसके परिवार के लोग आहत हैं. उनके रंग रूप क़े कारण उन्हें Troll किया जा रहा है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि लखनऊ पीजीआई यूपी बोर्ड हाई स्कूल Topper के चेहरे पर उगे बालों का इलाज करेगा.
लखनऊ पीजीआई करेगा प्राची के चेहरे पर उगे बालों का इलाज
प्राची निगम की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हो रही थीं. लोग उनके चेहरे पर बालों को लेकर मजाक बना रहे थे. हालांकि कुछ लोग समर्थन में भी दिखे हैं. सोशल मीडिया पर Trollers के खिलाफ प्राची के समर्थन में करोड़ों लोग खड़े हुए. अब लखनऊ का पीजीआई प्राची के चेहरे पर हार्मोनल असंतुलन से उगे बालों का इलाज करेगा.
असंतुलित हारमोंस की वजह से चेहरे पर आ जाते हैं अनचाहे बाल
गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार अक्सर चेहरे पर अनचाहे बाल असंतुलित हार्मोन्स की वजह से आ जाते हैं. प्यूबर्टी, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज (Pregnancy and menopause), ये चरण हर महिला की जिंदगी का हिस्सा हैं. इन तीनों पड़ावों पर ही बॉडी में सबसे ज्यादा हार्मोन्स का उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इन्हीं उतार-चढ़ाव में शरीर या चेहरे पर बालों की हल्की Growth होती है. कभी-कभी यह बाल काले मोटे दिखते है. .