गुरुग्राम के दो जुड़वा भाइयों ने किया कमाल, एक साथ दोनों ने जेईई मेन्स में किया टॉप
गुरुग्राम :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 29 में रहने वाले दो जुड़वा भाइयों के बारे में जानकारी देंगे. जिन्होंने एक साथ जेईई की परीक्षा में टॉप करके अपने परिजनों के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है. सेक्टर 69 में टयूलिप व्हाइट सोसाइटी में रहने वाले आरव भट्ट ने तीसरी और आरुष भट्ट ने 5660 रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है, बता दे कि दोनों ही फिलहाल एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
लॉकडाउन में ही ले लिया था इंजीनियर बनने का फैसला
AIR-3 पाने वाले आरव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता नीरज इलेक्ट्रिक इंजीनियर है और मां कांति भट्ट योगा टीचर है. इनकी माता ने मैथ से एमएससी की हुई है, उन्होंने कहा कि बचपन से ही मां ने उन्हें मैथ में पढ़ाया और मैथ और साइंस दोनों ही अच्छी होने के कारण उन्होंने इंजीनियर बनने का सोचा. मां- बाप की गाइडलाइन मानकर आज वह देश के टॉप 23 में से एक है. जब वह नौवीं कक्षा में थे, तब लॉकडाउन लगा था. तभी से उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि उन्हें अपने करियर में क्या करना है.
इस प्रकार हासिल की तीसरी रैंक
वही उनके भाई ने अभी तक कोई भी ऐम डिसाइड नहीं किया, लेकिन उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही आईआईटी में मैथ प्रोफेसर बनने का फैसला लिया था. आईआईटी में मैथ प्रोफेसर बनकर देश के एजुकेशन सिस्टम को वह बेहतर करना चाहते हैं. जहां एक तरफ तैयारी के दौरान हर कोई मोबाइल सोशल मीडिया से दूर हो जाता है.यहां तक कि उनका भाई भी सोशल मीडिया से दूर हो गया, लेकिन वह दूर नहीं हुए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वह लगातार जुड़े रहे. सोशल मीडिया के जरिए वह लिंकडिन से अपने सीनियर से जुड़े और उनसे हमेशा गाइडलाइन लेते रहे.