हरियाणा की मंडियो में हजारों टन गेहूं और सरसों खराब, समय पर भुगतान न होने से टुटा किसानों का दिल
चंडीगढ़ :- अनाज मंडी में सरसों और गेहूं के उठान का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, जिस वजह से एक बार फिर से किसानों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. जैसा की आपको पता है कि कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से फसलों के खराब होने का खतरा भी अब किसानों को सता रहा है. प्रदेश में अभी तक 10.5 लाख टन सरसों मंडियो तक पहुंच चुकी है जिसमें से साढ़े 9 लाख तन सरकारी एजेंटीयों ने खरीदी है.
बारिश की वजह से काफी दुखी दिखाई दिए किसान
इसी तरह मंडियो में पहुंचे 63 लाख टन गेहूं में से 59 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इन सबके बावजूद भी अभी तक केवल 45% अन्न का ही उत्थान हो पाया है. लगातार किसान अपनी फसलों को लेकर मंडियो में पहुंच रहे हैं. इसके विपरीत, उठान का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जिस वजह से मंडियो में गेहूं डालने तक की जगह नहीं बची है. अधिकतर मंडियो में आप देख तो सड़को व फड़ो पर केवल गेहूं की बोरियां ही दिखाई देती है. उठान के लिए प्राप्त संख्या में ट्रक ना लगाए जाने की वजह से भी गेहूं का उठान समय पर नहीं हो पा रहा है.
नहीं मिल पा रहा समय पर भुगतान
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कांफेड के पूर्व अध्यक्ष बजरंग गर्ग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ओलावृष्टि व बारिश की वजह से लाखों टन गेहूं व सरसों भीग गई है. गेहूं में सरसों की खरीद शुरू करने से पहले अनाज उठाने व बारदाने की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई. जिस वजह से मजबूरन किसानों को मंडियो के धक्के खाने पड़ रहे हैं. फसलों के उठान में भी देरी हो रही है, जिस वजह से किसानों को उनका भुगतान भी समय पर नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई अवश्य ही करनी चाहिए.