Haryana News: 12th में पलवल की लाडो संजना बनी जिले की टॉपर, IAS अधिकारी बनने का है सपना
पलवल, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा बोर्ड की तरफ से कुछ दिन पहले ही 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है इस रिजल्ट में पलवल जिले की रहने वाली संजना ने पूरे जिले में टॉप किया. संजना का बचपन से ही सपना है कि वह आईएएस अधिकारी बने और समाज में पहले भ्रष्टाचार को समाप्त करने में अपना योगदान दे. बचपन से ही संजना पढ़ाई में काफी होशियार रही है और उसने काफी मेहनत भी की है. 12वीं कक्षा में पूरे जिले में संजना ने पहला स्थान हासिल किया है.
पलवल जिले की संजना ने किया 12वी में टॉप
उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि स्कूल के अध्यापक भी खुश दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा बोर्ड की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया. उसमें प्राइवेट स्कूल अव्वल दर्जे पर रहे, बता दे की बीपीएस स्कूल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि छात्रा संजना ने 478 अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल किया गया, जबकि कुल 96 विद्यार्थियों में से 42 ने मेरिट लाकर स्कूल का नाम रोशन किया. 11 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्हें 90% से ज्यादा नंबर मिले.