हरियाणा में चुनाव आयोग अब इन बच्चों को देगा दस हजार रूपए, बस करवाना होगा ये छोटा सा काम
चंडीगढ़ :- हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. Election में मतदान प्रतिशत बढ़ाने क़े लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नई पहल शुरू की गई है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के अभियान में चुनाव आयोग ने स्कूलों को अपने साथ जोड़ा है. जो भी स्कूली बच्चे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करेंगे उन्हें चुनाव आयोग नगद इनाम देकर पुरस्कृत करेगा.
इस बार मतदान का आंकड़ा 75% से ज्यादा ले जाने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भविष्य में Voter बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति जागृत करना है. पिछले लोकसभा चुनाव में 71 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि इस बार मतदान का आकड़ा 75 प्रतिशत से ज्यादा ले जाने का लक्ष्य बनाया गया है. हरियाणा में Registered मतदाताओं की संख्या दो करोड़, 41 हजार 353 मतदाता है. इनमें एक करोड़ छह लाख 34 हजार 532 पुरुष और 94 लाख छह हजार 357 महिला मतदाता शामिल हैं. इनके अतिरिक्त 464 Transgender Voters भी हैं.
सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक अपलोड कर पाएंगे सेल्फी
इस नए पहल क़े तहत बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और मतदान के दिन Vote करने के बाद परिवार के मतदाताओं की अंगुली पर लगी नीली स्याही के साथ Selfie अपलोड करेंगे. जिला स्तर पर Draw क़े जरिये प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, पांच हजार रुपये और ढ़ाई हजार रुपये का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा. सेल्फी Upload करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक Link बनाया गया है. यह लिंक मतदान के दिन खुलेगा. सुबह 7 बजे से 8 बजे तक यह लिंक Open रहेगा.