Success Story: कॉन्स्टेबल की नौकरी के साथ की UPSC की तैयारी, 7 बार हुए फेल होकर भी कर दिखाया कमाल
नई दिल्ली, Success Story :- हाल ही में यूपीएससी का रिजल्ट जारी हुआ है. Result आने के बाद ही सफल उम्मीदवारों की कामयाबी भरी कहानियां देखने को मिली. किसी ने आर्थिक तंगी से लड़ते हुए Merit लिस्ट में जगह बनाई, तो कोई बार-बार Fail होने के बाद भी नहीं हारा. इन कहानियों के बीच राम भजन की कहानी सबसे भिन्न है.
माता-पिता दोनों करते थे मजदूरी
एक मजदूर परिवार से संबंध रखने वाले राम भजन ने बचपन में पत्थर तोड़े, फिर दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी पाई और इसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. साल 2022 की यूपीएससी मेरिट लिस्ट में राम भजन ने 667वीं रैंक प्राप्त की. राजस्थान के दौसा जिले में गांव बापी क़े राम भजन एक बेहद गरीब परिवार से आते है. राम भजन बताते हैं कि उनके पिता और मां दोनों ही मजदूर थे.
राजस्थान यूनिवर्सिटी से की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन
जब उनकी उम्र महज 14-15 साल थी , तो वो खुद भी उनके साथ पत्थर तोड़ने जाते थे. इस दौरान उन्हें कई बार चोट लगती थी. गांव के ही सरकारी स्कूल से राम भजन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की, इसके बाद 2009 में उन्होंने 12वीं की, तो पता चला कि दिल्ली पुलिस में भर्ती निकली हुई है. राम भजन ने तैयारी की और कॉन्स्टेबल की नौकरी हासिल की. दिल्ली पुलिस की नौकरी राम भजन के लिए सफलता की राह पर पहली सीढ़ी थी. नौकरी करते हुए ही उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों डिग्री की.
ड्यूटी के साथ-साथ बनाए Notes
2012 में ही राम भजन ने हिंदी में एनईटी/जेआरएफ परीक्षा भी पास की. राम भजन नौकरी करते रहे, मगर उनका लक्ष्य कुछ और था. ये लक्ष्य था यूपीएसी. राम भजन ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया. वो पहले अपनी Duty करते और इसके बाद शेष वक़्त में स्वयं से ही नोट्स तैयार करते. इसी बीच उनकी शादी हुई हालांकि, वो लगातार अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगे रहें. उन्होंने Self Study पर ज्यादा ध्यान दिया.
आठवीं बार में पाई सफलता
2015 में राम भजन ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद 2016 और 2017 में भी वो असफल रहें. 2018 में राम भजन मेंस क्लियर कर Interview तक तो पहुंचे, लेकिन मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाये. 2021 तक ऐसा ही चला. अभी तक वो 7 बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहें थे. 2022 में उन्होंने आठवीं बार परीक्षा दी. इसके बाद जब Result आया, तो राम भजन का नाम यूपीएससी की मेरिट लिस्ट में मौजूद था.