Rupay ATM रखने वाले ग्राहकों की हुई बल्ले- बल्ले, अब मिलेगा 15 हजार रुपये तक का लाभ
नई दिल्ली :- वर्तमान समय में हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है. ऐसे में यदि आप क्रेडिट कार्ड का Use करना चाहते हैं तो आपको काफी लाभ होने वाला है. आपको बता दें कि Rupay की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल रूपे जेसीबी डेबिट और क्रेडिट Accountholders के लिए स्पेशल Cashback ऑफर पेश किया गया है. इस Offer का लाभ सिर्फ विदेश यात्र करने वाले लोगों को मिल पायेगा.
1 मई से 31 जुलाई तक ले सकते हैं ऑफर का लाभ
Rupay जेसीबी डेबिट और क्रेडिट कार्ड का Use करने वाले ग्राहक अब 8 देशों इंडोनेशिय, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, वियतनाम, स्पेन, थाईलैंड और सयुक्त राज्य अमेरिका में खुदरा स्टोरों पर की गई Shopping पर 25 फीसदी कैशबैक का लाभ ले सकते हैें. इस Special ऑफर के लिए रूपे और जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड एक साथ आई है. Rupay कार्ड जारी करने वाली सरकारी एंजेंसी एनपीसीआई ने अपनी प्रेस Release में बताया कि 1 May 2024 से लेकर 31 July के बीच में इस Offer का फायदा लिया जा सकता है.
केवल इंस्टोर खरीदारी पर ही मिलेगा ऑफर
इस ऑफर के तहत हर लेन-देन पर आप Maximum 3 हजार रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वहीं ऑफर की अवधि के Time आप मैक्जिमम 15 हजार रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं. आपको ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर केवल Instore खरीदारी में मिलता है. यानि कि अगर आप स्टोर पर जाकर कुछ खरीदते हैं तों ही इस ऑफर का लाभ मिलता है.
विदेश यात्रा कर रहे हैं तो होना चाहिए यह पता
जब आप विदेश यात्रा पर हैं तो आपको ज्ञात होना चाहिए कि आपके अंतराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर सोर्स पर टैक्स कैसे लगेगा. यदि आप विदेश में अपने डेबिट कार्ड से एक साल में 7 लाख रुपये से अधिक ख़र्चा करते हैं तो आपको 20 फीसदी सोर्स पर टीसीएस चुकाना होगा. फिलहाल क्रेडिट कार्ड से पेमेंट LRA की Limit में नहीं है. इस कारण इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर कोई TCS नहीं कटता है.