Haryana News: हरियाणा में आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब ग्रामीण बैंक खोलने जा रही है अपनी इतनी नई शाखा
रोहतक, Haryana News :- जिले में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के अध्यक्ष संजीव कुमार धूपड़ की तरफ से शनिवार यानि आज Press Conference की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुल व्यवसाय 33531 करोड़ रुपए से बढ़कर 37340 करोड़ रुपए हो चुका है, जो 11 प्रतिशत वार्षिक इज़ाफे को दिखाता है.
बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी बढ़ा
जमाराशियां 10.45 प्रतिशत वृद्धि के साथ 20555 करोड़ रुपये से बढ़कर 22703 करोड़ रुपए हो चुकी हैं. इसी तरह Loan एवं अग्रिम 12.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12976 करोड़ रुपए से बढ़कर 14637 करोड़ रुपए हो चुका है. बैंक का Gross NPA पिछले साल के 4.29 प्रतिशत से कम होकर 3.25 प्रतिशत हो चुका है वहीं Net एनपीए जीरो है. उन्होंने कहा कि बैंक का ऑपरेटिंग Profit 6.80 प्रतिशत की वृद्धि क़े साथ गत वर्ष के 569 करोड़ रुपए से बढ़कर 608 करोड़ रुपए तथा शुद्ध लाभ 276 करोड़ रुपए से बढ़कर 338 करोड़ रुपए हो चुका है.
ग्रामीण वासियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाएं
बैंक ने साल 2023-24 में 4 नई Branches खोली हैं एवं 4 नई शाखाएं वर्ष 2024-25 मे भी खोली जाएंगी. संजीव कुमार ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक अन्य सभी सार्वजनिक बैंकों और निजी बैंकों की तरह ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके ग्रामीण वासियों को एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी, इनटरनेट बैकिंग इत्यादि सभी सुविधाएं 684 शाखाओं और 951 बीसी बैंकिंग आउटलेट के जरिये उपलब्ध करवा रहा है.
चालू वित्तीय वर्ष के लिए बैंक के व्यवसाय का कुल लक्ष्य रखा गया है इतना
संजीव कुमार धूपड़ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक के व्यवसाय का कुल Target 45000 करोड़ रुपए रखा गया है, जिसमें जमा राशि का विस्तार 26500 करोड़ और ऋण का विस्तार 18500 करोड़ रखा गया है. चल रहें वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बैंक का मुख्य केंद्र बिंदू कृषि मियादी ऋण के साथ-साथ सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग एवं खुदरा क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर होगा.