गुरुग्राम न्यूज़

गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ा तोहफा, अब इस नए रूट की मेट्रो ट्रेन से होगी कनेक्टिविटी

गुरुग्राम :- गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) और हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) की तरफ से गलेरिया रोड पर मेट्रो चलाने की संभावनाएं खोजी जा रही है. योजना के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर स्टेशन को गोल्फ कोर्स रोड स्थित रेपिड मेट्रो के सेक्टर 42-43 स्टेशन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi metro

एक हफ्ते पहले हुई थी बैठक

लगभग 2.4 किलोमीटर लंबी इस Line के डाले जाने के बाद सुशांतलोक वन, डीएलएफ फेस चार, सेक्टर-27, 42 और 43 के निवासियों को सीधा फायदा होगा. एक हफ्ते पहले जीएमआरएल की अध्यक्ष डी.थारा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन को सेक्टर-42-43 रेपिड मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की योजना तैयार की जाए.

शुरू हो चुका है काम

जीएमआरएल, एचएमआरटीसी ने इसके लिए काम की शुरुआत कर दी है. अभी यह Fix नहीं हुआ है कि मेट्रो के इस रूट पर कितने स्टेशन बनाएं जायेंगे. एचएमआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस सड़क पर जीएमडीए के पास हरित क्षेत्र है, जहां पर स्टेशन बनाया जा सकता है. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से पुराने गुरुग्राम होते हुए साइबर सिटी तक मेट्रो विस्तार को लेकर भू-तकनीकी सर्वेक्षण का काम लगभग पांच किलोमीटर तक हो चुका है.

पानी और मिट्टी के नमूने की होगी जांच 

वर्तमान समय में सुभाष चौक के आसपास Survey का काम किया जा रहा है. एचएमआरटीसी ने अभी 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो में 12.76किमी भाग में सर्वेक्षण की जिम्मेदारी एक कंपनी को दी है. इसके तहत 30 मीटर बोरवैल खोदकर पानी और मिट्टी के नमूने की जांच होगी. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाएयेगा. इसके तहत दोनों तरफ सड़क के बीच में आधा मीटर विभाजन छोड़ा जाएगा.

मेट्रो विस्तार को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई जाए सड़क की चौड़ाई

जीएमआरएल का कहना है कि अगर इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है तो मेट्रो विस्तार को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए, व ढाई मीटर का विभाजन छोड़ा जाए. मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो शुरू होगी, जो बख्तावर चौक, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, सेक्टर नौ-नौए, द्वारका एक्सप्रेस वे, सेक्टर चार-सात, पालम विहार, सेक्टर 23-23ए, उद्योग विहार से होते हुए साइबर सिटी तक संचालित होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button