गुरुग्राम की आम जनता को बड़ी राहत, अब सेक्टर 80 से 115 तक होगी सिटी बस की कनेक्टिविटी
गुरुग्राम :- जिले के सेक्टर में रहने वाले लोगों को बड़ा लाभ मिलने वाला है. इसी साल के आखिर तक शहर के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को सिटी बस की सेवा उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए जीएमसीबीएल ने नए सेक्टरों के साथ लगती जमीन पर Bus Depot बनाने की योजना तैयार कर ली है. इस योजना को जमीनी रूप देने के लिए जगह को भी चिह्नत कर लिया गया है.
वर्तमान में पर चल रही है 36 रूटों पर 150 सिटी बसें
सेक्टर 114 में गांव बजघेड़ा के पास इस जमीन को चुना गया है. यहाँ पर नगर निगम की जमीन मौजूद है. इसमें से दस एकड़ जमीन गुड़गांव मेट्रोपॉलिटिन सिटी बस लिमिटेड को देने क़े लिए काम शुरू हो चुका है. अभी तक शहर में सेक्टर 53 और सेक्टर दस में सिटी बस डिपो मौजूद है, जबकि सेक्टर 48, 72 में बस डिपो प्रस्तावित है. शहर में GMCBL की 36 रूटों पर 150 सिटी बसें सेवाएं दे रही है. हर दिन इन बसों में 80 से 90 हजार लोग सफर कर रहे हैं.
बीते हफ्ते नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर से की गई मुलाकात
यह साल खत्म होने तक शहर में 200 मिडी बसें आने वाली हैं. इसके अतिरिक्त फरीदाबाद से 50 सिटी बसें वापस आएंगी. इन बसों को नए सेक्टरों में संचालित किया जाएगा. जीएमडीए की मोबिलिटी विंग के अधिकारी ने पिछले हफ्ते नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर बलप्रीत सिंह से मुलाकात की है. नगर निगम ने दस एकड़ जमीन देने पर सहमति भी दें दी है. इस साल के Last तक यहां पर चारदीवारी कर डिपो बनेगा.
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
सेक्टर 80 से 115 तक नए सेक्टरों में सिटी बस की कनेक्टिविटी अच्छी हो, इसके लिए काफ़ी वक़्त से जगह खोजी जा रही थी. खोजी गई जमीन पर लगभग 400 एकड़ जमीन नगर निगम की है. इसमें से दस एकड़ जमीन पर सिटी बस डिपो बनाया जाएगा. इस डिपो से खेड़कीदौला और मानेसर को भी जोड़ दिया जाएगा. यही नहीं यहां से पटौदी की तरफ भी सिटी बसें जा पाएंगी.