7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज, 50% डीए के बाद अब मिलेगा 5 लाख से ज्यादा का फायदा
नई दिल्ली :- यदि आप भी सरकारी कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई गवर्नमेंट जॉब में तो आपको यह जानकारी अवश्य पता होनी चाहिए. आपको बता दें कि सरकार ने मार्च के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा किया है. सरकार के ऐलान के बाद डीए 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो चुका है. पर इसके साथ एक और Update सामने आ रही है.
अन्य भत्तो में भी होगा इजाफा
सरकारी कर्मचारियों के DA बढ़ने के साथ-साथ उनके और भी कई भत्तो में बढ़ोतरी हुई है. इसमें रिटायरमेंट के समय मिलने वाली ग्रेच्युटी (Gratuity) भी सम्मिलित है. यह खबरें भी आ रही थी कि DA के 50% होने पर इसे बेसिक पे (Basic Pay) में मिला दिया जाएगा.पर फिलहाल सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया है. पहले के नियम क़े मुताबिक 33 या इससे ज्यादा की सर्विस के बाद मिलने वाली ग्रेच्युटी मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) का साढ़े 16 गुना हुआ करती थी.
कर्मचारियों को मिलेगी पहले से 5 लाख ज्यादा ग्रेच्युटी
पर Maximum Amount 20 लाख रुपये थी. अब डीए बढ़कर 50% हो चुका है तो ग्रेच्युटी की सीमा 25% बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है. यानी अब सरकारी कर्मचारी पहले से 5 लाख रुपये ज्यादा ग्रेच्युटी प्राप्त कर सकते हैं. 30 अप्रैल, 2024 को जारी लेबर मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन मे बताया गया कि जब भी महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50% हो जाता है तो ग्रेच्युटी में 25% की वृद्धि होती है. सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली Gratuity पर इनकम टैक्स नहीं देना होता.
HRA में भी होगा इज़ाफ़ा
यह छूट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार के कर्मचारियों और स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के लिए भी है. महंगाई भत्ते के बढ़ने से कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ेगा. डीए बढ़ने के बाद एक्स, वाई और जेड कैटेगरी वाले शहरों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है. इसके अतिरिक्त कार्मिक मंत्रालय के आदेशानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर बच्चों के शिक्षा भत्ते और हॉस्टल सब्सिडी की लिमिट भी बढ़ाई जाएगी. इन दोनों में अपने आप 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.