मंडी भाव

Today Mandi Bhav: खाने वाले तेल के बाद अब चना दाल भी महंगी, 100 रुपये की बढ़ोतरी से आम जनता परेशान

नई दिल्ली :- खाद्य तेल के बाद अब बाजार में चना दाल के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इंदौर स्थित स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में Monday को चना कांटा ₹50 और चने की दाल के भाव में ₹100 प्रति क्विंटल की तेजी हुई है. चना कांटा और चने की दाल के भाव में बढ़ोतरी होने की वजह से आम जनता का बजट बिगड़ गया है. हालांकि मंडी (Today Mandi Bhav) दलहन बेचने आए किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शनिवार की तुलना में सोमवार के दिन शक्कर के दामों में गिरावट रही है. कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

dal price

दलहन का ताजा मंडी रेट

  • चना ₹5050 से बढ़कर ₹5100 प्रति क्विंटल हो गया है.
  • चना विशाल ₹4800 से बढ़कर ₹4925 प्रति क्विंटल हो गया है.
  • काबली चना बिटकी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. काबली चना 6200 से ₹6500 प्रति क्विंटल हो गया है.
  • काबली चना काटकू 6000 से ₹6400 प्रति क्विंटल हो गया है.
  • मीडियम काबली चना 7300 से ₹7800 प्रति क्विंटल हो गया है.
  • काबली चना डालर 9000 से बढ़कर 9500 प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है.
  • मसूर 5650 से ₹5700 प्रति क्विंटल है.
  • तुअर निमाड़ी के दाम भी 7100 से ₹7800 तक पहुंच गए है.
  • तुअर सफेद 7800 से ₹8000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.
  • मूंग 7000 से बढ़कर 8100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है.
  • मंगल की 6700 से ₹7300 प्रति क्विंटल हो गई है.
  • उड़द के दाम भी 7000 से ₹7400 प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं.
  • अलका उड़द 3000 से ₹4000 प्रति क्विंटल हो गया है.

दाल

  • तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9700 से 9800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तुअर दाल फूल 10100 से 10300 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तुअर दाल बोल्ड 10600 से 11400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • आयातित तुअर दाल 8900 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • चना दाल 6300 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मसूर दाल 7350 से 7650 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंग दाल 9400 से 9700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंग मोगर 9800 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • उड़द दाल 8600 से 8900 रुपये प्रति क्विंटल.
  • उड़द मोगर 9200 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल

चावल

  • बासमती (921) 11000 से 12000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • तिबार 9000 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • दुबार 8000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मिनी दुबार 7000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मोगरा 4000 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बासमती सैला 7500 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • कालीमूंछ 8000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • राजभोग 7000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • दूबराज 4000 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • परमल 2500 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • हंसा सैला 2600 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • हंसा सफेद 2400 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पोहा 3800 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल.

    शक्कर

  • शक्कर 3540 से 3580 रुपये प्रति क्विंटल.
  • शक्कर (एम) 3600 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल.
    खोपरा गोला
  • खोपरा गोला 120 से 140 प्रति किलोग्राम.
  • खोपरा बूरा 1950 से 4200 रुपये प्रति 15 किलोग्राम.

हल्दी

  • हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158 रुपये प्रति किलोग्राम.
  • हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125 रुपये प्रति किलोग्राम.
  • पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम.
    साबूदाना
  • साबूदाना 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पैकिंग में 6800 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल.
    आटा-मैदा
  • गेहूं का पिसा आटा 1480 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • मैदा 1530 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • रवा 1560 रुपये प्रति 50 किलोग्राम.
  • चना बेसन 3300 रुपये प्रति 50 किलोग्राम

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button