Haryana News: बढ़ती गर्मी के चलते हरियाणा के स्कूलों में बड़ा बदलाव, अब दिन में तीन बार होगी रेसस्स
करनाल, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि इन दिनों हरियाणा प्रदेश में तपती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, इसी बीच अब बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों में भी कुछ जरूरी बदलाव करने का फैसला लिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि अब स्कूलों में तीन बार ब्रेक होगा. इसके लिए सभी स्कूलों में तीन बार पीने के पानी और आराम करने के लिए स्कूलों में घंटी बजाई जाएगी.
स्कूलों में किया गया यह बड़ा बदलाव
नए नियम बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे समय-समय पर पानी पीते रहे, जिससे उनके शरीर में पानी की कमी ना हो. लगातार बढ़ते तापमान से बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वही गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों में विभाग की तरफ से ओआरएस के पैकेट भी भिजवाए जाएंगे. बढ़ते तापमान और लू की वजह से किसी भी बच्चे की तबीयत खराब ना हो, इसके लिए अस्पताल से भी समन्वय स्थापित किया जाएगा. इसी संबंध में विभाग की तरफ से सभी स्कूलों में पत्र जारी किए गए है. इस पत्र में लिखा है कि किसी भी विद्यार्थी को इस मौसम में खुली धूप में न बिठाए.
अध्यापकों कों दिया जाएगा यह स्पेशल प्रशिक्षण
वहीं विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पानी के पीने की व्यवस्था भी करें. गर्मी से बचने के लिए स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ एक जरूरी मीटिंग ली और उन्हें सभी जरूरी बातें बताएं, जिससे वह समय-समय पर पानी का सेवन कर सके. पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी शिक्षक भी इस प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए फर्स्ट एड का प्रशिक्षण लेंगे. सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की खिड़कियों को रिफ्लेक्टर जैसे एल्यूमीनियम पन्नी और गत्ते आदि से ठक्कर रखने के निर्देश दिए गए हैं.