Sucess Story: इस किसान ने यूट्यूब से सीखा ये खेती का आइडिया, फिर 60 हजार रूपए लगा कमाए लाखों
हजारीबाग, Sucess Story :- गर्मियां आ चुकी है. गर्मी क़े Season में लोगों को खरबूजे-तरबूजे, ककड़ी-खीरे खाना काफी पसंद होता है. ऐसे में किसान इन दिनों इन चीजों की खेती ज्यादा करते हैं. ऐसे में हजारीबाग के एक किसान ने ताइवान खरबूजे की खेती से शानदार मुनाफा कमाया है. विशेष बात ये कि कम दिनों में ही किसान ने बड़ी सफलता हासिल की है.
पिछले 3 साल से कर रहे हैं खरबूजे की खेती
किसान की इस तकनीक को दूसरे किसान भी इस्तेमाल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. झारखण्ड क़े हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के धरहरा गांव के किसान राजू मेहता ने एक एकड़ खेत में मीठे खरबूजे की खेती की है. इससे उन्हें अच्छा फायदा हुआ है. हालांकि, पहले हजारीबाग में खरबूजे की खेती नहीं होती थी. किसान राजू मेहता ने बताया कि उन्होंने खेत में 15 February को खरबूजे की खेती लगाई गई थी. पौधे पर 60-70 दिनों में फल आने लगे. उन्होंने बताया कि यहां पर वह पिछले तीन साल से ताइवानी खरबूजा उपजा रहे हैं.
दिल्ली से ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाया बीज
यह आइडिया उन्हें YouTube के जरिये मिला था. ऐसा इसलिए क्योंकि, खरबूजा हजारीबाग जिले में काफ़ी कम जगह ही उगाया जाता था. इस कारण यहां के किसानों के पास खरबूजे की फसल को लेकर जानकारी ज्यादा नहीं थी. ऐसे में उन्होंने यूट्यूब से खेती सीखकर जिले में मिसाल क़ायम की है. किसान ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में ताइवान की बॉबी वैरायटी का खरबूजा उपजाया है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली से ऑनलाइन Order करके बीज मंगवाया था.
बिक चुका है 1.5 लाख का खरबूजा
खेत में एक खरबूजा करीबन 700 से 800 ग्राम का निकल रहा है. वहीं, एक पौधे से 4 से 5 किलो खरबूजा निकलता है. यहां उगे हुए खरबूजे को होलसेल व्यापारी बोकारो, धनबाद, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिले में बेचने के लिए ले जाते हैं. किसान ने आगे बताया कि अभी तक खरबूजे की खेती पर लगभग 60,000 रुपए का खर्च हुआ है. सबसे ज्यादा खर्च मजदूर और बीज का है. वहीं अभी तक 1.5 लाख का खरबूजा बिक चुका है. संभावना है कि खेती से अभी 50 हजार का खरबूजा और आएगा.