Haryana News: इन दिनों हरियाणा में हर तरफ हो रहे हैं हिसार की बेटी इंदु के चर्चे, पटरी पर दौड़ा रही है मालगाड़ी
हिसार, Haryana News :- आपने भी कभी ना कभी कहावत सुनी होगी कि जो लोग बाहर की सुनते हैं, वह बिखर जाते हैं और जो लोग अपने अंदर की सुनते हैं वह संवर जाते हैं. आज के मौजूदा समय में महिलाएं पुरुषों से कहीं भी कम नहीं है. आज वह हर क्षेत्र में उनसे आगे बढ़ रही है, महिला सशक्तिकरण की दिशा में हिसार की बेटी इंदुबाला ने भी अब अपनी अलग पहचान बना ली है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है.
इंदु बाला बनी हिसार की पहली लोको पायलट
इंदुबाला हिसार की पहली महिला लोको पायलट बन गई है और वह मालगाड़ी चल रही है. बता दे कि वह अपनी ड्यूटी को रात में भी निभा रही है. इंदु हिसार के महावीर कॉलोनी की रहने वाली है, अभी तक वह पैसेंजर ट्रेन में सहायक लोको पायलट थी अब वह लोको पायलट बन चुकी है. उन्हें हिसार से भटिंडा, चूरू और रेवाड़ी का रूट दिया गया है. 32 साल की इंदु बाला से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि अब लोको पायलट बनने के साथ ही उनकी जिम्मेदारिया पहले से और भी ज्यादा बढ़ गई है.
साल 2017 में रेलवे में लगी थी नौकरी
पिछले महीने ही उनका प्रमोशन हुआ था, जिससे वह सह लोको पायलट से लोको पायलट बन गई. साल 2018 से अब तक वह पैसेंजर ट्रेन में सहायक लोको पायलट का काम कर रही थी. 29 अप्रैल को इन्होंने पहली बार मालगाड़ी को चलाया. इन्होंने बहुत तकनीकी संस्थान में साल 2009 से 2012 तक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का कोर्स किया है. इसके बाद उन्होंने बीटेक करने का फैसला लिया और साल 2017 में रेलवे में इनकी जॉब लग गई. साल 2021 में उनकी शादी हो गई, उनका 1 साल का बेटा भी है. परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के साथ-साथ वह अपनी ड्यूटी भी अच्छे से कर रही है.