WhatsApp यूजर्स की हुई बल्ले- बल्ले, अब बिल्कुल बदल जाएगा स्टेटस लगाने का फीचर्स
टेक डेस्क :- अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी यह खबर आपको खुश कर देगी. कंपनी ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए एक शानदार फीचर रोलआउट किया है. यह नया अपडेट वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स ट्रे के लिए किया गया है. WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी साझा की थी.
व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट के लिए रोल आउट किया नया इंटरफेस
अब WABetaInfo ने अपने X अकाउंट से पोस्ट करके इसके बारे में कन्फर्म किया है कि वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट्स के लिए नया इंटरफेस रोलआउट होने लगा है. WABetaInfo ने इस अपडेट का स्क्रीनशॉट भी यूजर्स के लिए डाला है. WABetaInfo ने स्टेटस अपडेट के लिए आए इस नए Interface को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड में देखा है. नए Update के बाद भी ट्रे को आप अपडेट्स Tab में ऊपर की ओर देख सकते हैं.
यूजर्स क़े नेगेटिव फीडबैक के बाद लिया गया फैसला
स्टेटस अपडेट का मौजूदा हॉरिजॉन्टल इंटरफेस ग्लोबल यूजर्स को ज्यादा पसंद नहीं आ रहा था. बहुत से Users ने कंपनी से इसक़े लिए शिकायत भी की थी. वॉट्सऐप ने यूजर्स से मिल रहे नेगेटिव फीडबैक के बाद स्टेटस अपडेट्स ट्रे के लुक को Change करने का सोचा और अब यह आपके सामने है. कंपनी का लेटेस्ट अपडेट यूजर्स को थंबनेल के माध्यम से फर्स्ट सीन स्टेटस अपडेट का Preview देता है. यानि कि यूजर्स को अपडेट चेक करने के लिए हर Status को ब्राउज करके Open करने की आवश्यकता नहीं होगी.
कई और शानदार फीचर्स पर काम कर रहा है व्हाट्सएप
कंपनी ने इस Latest अपडेट को अभी बीटा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया है. अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्ऱॉयड वर्जन नंबर 2.24.10.10 को फोन में इंस्टॉल करके Check कर सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द इस अपडेट का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी. वॉट्सऐप कई और शानदार फीचर्स पर काम कर रहा है, जिन्हें आने वाले दिनों में ग्लोबल Users के लिए Rollout किया जा सकता है.