Google Wallet: गूगल ने अपने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, लांच किया अपना गूगल वॉलेट
नई दिल्ली, Google Wallet :- गूगल की तरफ से भारत के एंड्रॉयड यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल की तरफ से गूगल वॉलेट को लांच कर दिया गया है, पिछले काफी समय से यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं कई यूजर्स को पहले ही इसका एक्सेस भी मिल गया था, बता दे कि गूगल वॉलेट बाकी अन्य वॉलेट की तुलना में काफी अलग है.
गूगल ने दिया यूजर्स कों बड़ा तोहफा
इस वॉलेट में आप मूवी टिकट, बोर्डिंग पास और गिफ्ट कार्ड से लेकर कई प्रकार की चीजों को आसानी से स्टोर कर सकते हैं. पहली बार गूगल वॉलेट को साल 2011 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद साल 2018 में इसे रिप्लेस करके गूगल पे कर दिया गया. इंडियन मार्केट में गूगल पे और गूगल वॉलेट दो अलग-अलग एप्लीकेशन होती है. गूगल वॉलेट के जरिए आप फ्लाइट पास, बोर्डिंग पास, इवेंट टिकट आदि कई प्रकार की चीजों को आसानी से स्टोर कर सकते हैं. वही गूगल ने भारत के टॉप 20 ब्रांड के साथ इसको लेकर पार्टनरशिप भी की है.
एक जगह पर कर सकते है सारे कार्ड स्टोर
फ्लिपकार्ट पर आपको जो सुपर कॉइन मिलते हैं, आप उनको भी वॉलेट में आसानी से स्टोर कर पाएंगे. इस वॉलेट की हेल्प से आप सभी कार्ड एक जगह पर स्टोर कर सकते हैं, बाद में आपको जरूरत होगी तो आसानी से आपको यह कार्ड मिल जाएंगे. गूगल पे का यूज पेमेंट करने के लिए किया जाता है, वही गूगल वॉलेट अलग चीज है इसमें आप कई प्रकार की चीजों को स्टोर भी कर सकते हैं.