ऑटोमोबाइल

New Maruti Swift: मारुती ने लांच की नई स्विफ्ट, सिर्फ 6.49 लाख में मिलेंगे ये दमदार फीचर

ऑटोमोबाइल डेस्क, New Maruti Swift :- जो लोग इन दिनों नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को हमारे में लॉन्च कर दिया है. नई स्विफ्ट LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+ जैसे पांच वेरिएंट में मौजूद है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नई स्विफ्ट पहले वाली से लगभग 25,000 रुपये महंगी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

swift

6 रंगो में मौजूद नई Swift

डिजाइन, इंटीरियर और इंजन के मामले में नई स्विफ्ट में पहले की अपेक्षा कई बदलाव देखने को मिलेंगे. नई स्विफ्ट में सुजुकी का नया 1.2 लीटर Z-Series पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ या इसके बिना मिल सकता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. यह 82PS पावर और 112Nm टॉर्क पैदा कर सकता है. नई स्विफ्ट छह रंगो में उपलब्ध है जिनमें मोनोटोन कलर- सिज़लिंग रेड, लस्टर ब्लू, नॉवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्पलेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल है.

मिल चुकी है 10 हज़ार Booking

इसके अतिरिक्त तीन डुअल-टोन रंग ऑप्शन- सिज़लिंग रेड + मिडनाइट ब्लैक रूफ, लस्टर ब्लू + मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल आर्कटिक व्हाइट + मिडनाइट ब्लैक रूफ भी मिलते हैं. अभी तक कंपनी को इसकी लगभग 10 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं. अगर इसके फीचर्स की बात करें तों टॉप मॉडल ZXi+ में कई अच्छे फीचर्स मिलने वाले है.

मिलते है दमदार Features

इनमें ड्राइवर फोकस्ड कॉकपिट, डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस फोन चार्जर, अर्कमिस सराउंड सेंस साउंड सिस्टम, टाइप-ए और सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, हिल होल्ड कंट्रोल, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED फॉग लैम्प्स और LED टेललैम्प्स आदि फीचर्स मिलते है.

देगी बेहतरीन Mileage

दावा किया जा रहा है कि नई स्विफ्ट में आपको बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है. मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट्स 24.8kmpl और AMT वाले 25.72 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम हैं. कंपनी का दावा है कि माइलेज में 10% (मैनुअल) और 14% (AMT) की वृद्धि हुई है. नई स्विफ्ट 3860mm लम्बी,1735mm चौड़ी और 1520mm ऊँची है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button