Haryana News: हरियाणा सरकार इन 13 जिलों के स्कूली बच्चों को देगी ये बड़ा गिफ्ट, खबर सुन दिल हो जायेगा खुश
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों के लिए एक खास योजना बनाई गई है. बता दे कि अब विज्ञान और कंप्यूटर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी ले सकेंगे, इसी संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी सत्र से स्टेम यानि एसटीईएम यानि साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स लैब स्थापित की जा रही है. इस खास प्रकार की लैब में विद्यार्थियों को टैबलेट पर कोडिंग के साथ-साथ AI और रोबोटिक जैसे कई विषयों की भी पढ़ाई करवाई जाएगी.
स्कूलों में स्थापित की जाएगी STEM लैब
शिक्षा निदेशालय की तरफ से करनाल के साथ-साथ 15 अप्रैल से 13 अन्य जिलों में 50 स्टेम लैब इसी सत्र में स्थापित करने के भी आदेश जारी किए गए थे. करनाल जिले में यह स्थापित हो चुकी है और प्रत्येक के लिए 16 के हिसाब से सरकार 800 टैबलेट देगी. इस महीने के लास्ट तक टैबलेट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है, जिससे शुरुआत में ही विद्यार्थियों को नए पैटर्न के अकॉर्डिंग पढ़ाई करवाई जा सके.
इन विषयों की करवाई जाएगी पढ़ाई
शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार की गई नई योजना के तहत इस खास लैब में कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक, 3D प्रिंटिंग संबंधित वास्तविकता प्रौद्योगिकी और ड्रोन उड़ने जैसे विषयों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे. इस लैब की खास बात यह होने वाली है कि इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी संबंधित तीनों लैब एक साथ होंगी. एगिलो रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म के सहयोग से लैबों को स्थापित किया जा रहा है. कंप्यूटर साइंस या विज्ञान या आईटी अध्यापक एसटीईएम लैब के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.