Haryana News

Haryana News: हरियाणा की एक और पहलवान लाडो ने कर दिया कमाल, मिला पेरिस ओलम्पिक का टिकट

भिवानी, Haryana News :- प्रदेश के बेटे और बेटियां हमेशा से ही खेल के क्षेत्र में अव्वल रहे हैं. पूरे प्रदेश के विभिन्न युवा आपको हर खेल में देखने को मिल जाएंगे. इसी बीच हरियाणा की एक और बेटी ने सभी को गौरवान्वित कर दिया है. हरियाणा की बेटी निशा दहिया ने विश्व ओलम्पिक क्वालीफायर में 68 किलोग्राम भारवर्ग में सेमीफाइनल मैच में रोमानिया की महिला पहलवान को हराते हुए पेरिस ओलम्पिक का टिकट अपने नाम कर लिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

nisha dahiya news

पहली बार ओलंपिक में भारत की पांच महिला पहलवान दिखाएंगे अपना दमखम 

ऐसा करने वाली वह हिंदुस्तान की पांचवीं भारतीय महिला पहलवान बन चुकी है. यह पहली बार होने जा रहा है ज़ब ओलम्पिक में भारत की 5 महिला पहलवान अपना दमखम दिखाएंगी. 25 साल की महिला पहलवान निशा ने पहले बेलारूस की युवा अलिना शाउचुक को 3- 0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की. फिर उन्होंने चेक गणराज्य की कई यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक विजेता एडेला हानजलिकोवा को 7- 4 से हराकर सेमीफाइनल में Entry ली. विश्व अंडर- 23 कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता निशा ने 58वीं रैंकिंग की पहलवान के विरुद्ध पहले हाफ में 8- 0 की बड़ी बढ़त के साथ शानदार खेल दिखाया.

चार महिला पहलवानों ने पहले ही अपने नाम किया ओलंपिक कोटा 

उनसे पहले भारत की चार महिला पहलवानों ने पहले ही ओलंपिक कोटा अपने नाम कर लिया है. इन पहलवानो में अंतिम पंघाल (53 किग्रा), विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (76 किग्रा) शामिल हैं. अब निशा दहिया ने भी ओलम्पिक कोटा प्राप्त कर भारत के लिए एक और पदक की उम्मीदें बांध दी है. ऐसे में अब सभी भारतवासियों को इनका प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button