Haryana News: हरियाणा की एक और पहलवान लाडो ने कर दिया कमाल, मिला पेरिस ओलम्पिक का टिकट
भिवानी, Haryana News :- प्रदेश के बेटे और बेटियां हमेशा से ही खेल के क्षेत्र में अव्वल रहे हैं. पूरे प्रदेश के विभिन्न युवा आपको हर खेल में देखने को मिल जाएंगे. इसी बीच हरियाणा की एक और बेटी ने सभी को गौरवान्वित कर दिया है. हरियाणा की बेटी निशा दहिया ने विश्व ओलम्पिक क्वालीफायर में 68 किलोग्राम भारवर्ग में सेमीफाइनल मैच में रोमानिया की महिला पहलवान को हराते हुए पेरिस ओलम्पिक का टिकट अपने नाम कर लिया है.
पहली बार ओलंपिक में भारत की पांच महिला पहलवान दिखाएंगे अपना दमखम
ऐसा करने वाली वह हिंदुस्तान की पांचवीं भारतीय महिला पहलवान बन चुकी है. यह पहली बार होने जा रहा है ज़ब ओलम्पिक में भारत की 5 महिला पहलवान अपना दमखम दिखाएंगी. 25 साल की महिला पहलवान निशा ने पहले बेलारूस की युवा अलिना शाउचुक को 3- 0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की. फिर उन्होंने चेक गणराज्य की कई यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक विजेता एडेला हानजलिकोवा को 7- 4 से हराकर सेमीफाइनल में Entry ली. विश्व अंडर- 23 कांस्य पदक विजेता और एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता निशा ने 58वीं रैंकिंग की पहलवान के विरुद्ध पहले हाफ में 8- 0 की बड़ी बढ़त के साथ शानदार खेल दिखाया.
चार महिला पहलवानों ने पहले ही अपने नाम किया ओलंपिक कोटा
उनसे पहले भारत की चार महिला पहलवानों ने पहले ही ओलंपिक कोटा अपने नाम कर लिया है. इन पहलवानो में अंतिम पंघाल (53 किग्रा), विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (76 किग्रा) शामिल हैं. अब निशा दहिया ने भी ओलम्पिक कोटा प्राप्त कर भारत के लिए एक और पदक की उम्मीदें बांध दी है. ऐसे में अब सभी भारतवासियों को इनका प्रदर्शन देखने का बेसब्री से इंतजार है.